इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
T20 World Cup 2022 से पहले भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस टी-20 सीरीज में यें दोनों ही टीमें T20 WC की तैयारी करेगी। T20 World Cup 2022 का आयोजन इसी साल 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होना है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की इस टी-20 सीरीज का आयोजन वर्ल्ड कप से ठीक पहले सितम्बर में करवाया जाएगा। हालांकि इस टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है।
लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई जल्द ही इस सीरीज का शेड्यूल जारी कर सकता है। आईपीएल के तुरंत बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसका शेड्यूल बीसीसीआई द्वारा पहले ही जारी कर दिया गया था।
भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से अपनी पिछली हार का बदला लेने का पूरा मौका होगा। क्योंकि इससे पहले 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी। जिसमें उन्होंने भारत को 2-0 से मात दी थी और इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया था।
लेकिन इस बार भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया से अपना पिछले हिसाब चुकता करना चाहेगी। अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। इससे पहले ऑट्रेलिया ने भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज 2017 में खेली थी, जहाँ कंगारू टीम को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी।
फरवरी-मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2004-05 में भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस साल जून के महीने में भारत का दौरा करेगी और इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलनी है। इस टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके बाद अगले 3 टी-20 मुकाबले 12, 14 और 17 जून को कटक, विशाखापट्टनम और राजकोट में खेले जाएंगे। इस टी-20 सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबले का आयोजन 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में किया जाएगा। भारत के पास इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से बदला लेने का पूरा मौका होगा।
क्योंकि भारत का इस साल की शुरुआत में हुआ दक्षिण अफ्रीका दौरा बेहद खराब रहा था। उस दौरे पर भारत ने 3 टेस्ट मैच और 3 वनडे मुकाबले खेले थे। जिसमें भारत ने टेस्ट सीरीज को 2-1 से गवां दिया था और वनडे सीरीज में तो भारत एक भी मैच नहीं जीत पाया था। वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप झेलने पड़ी थी।
9 जून, दिल्ली
12 जून, कटक
14 जून, विशाखापट्टनम
17 जून, राजकोट
19 जून, बेंगलुरु
ये भी पढ़ें : IPL 2022 के 58वें मुकाबले में आमने-सामने होंगे राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube