संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News(इंडिया न्यूज),Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच चल रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। अपने नाम कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, टॉस जीतकर ऑस्ट्रलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । जिसके बाद भारत ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 399 रन बनाए। वहीं बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम से 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला। जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम 28.2 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई।
400 रन का पीछा करने उतरी ऑसट्रेलिया टीम भारतीय स्पीन गेंदबाजी के सामने नतमस्तक होती हुई नजर आई। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और रविचंद्र अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए, तेज गेंदबाज प्रशिद्ध कृष्णा ने दो विकेट, मोहम्मद शमी को एक सफलता मिली।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं के एल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धसतकीय पारी खेली। शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। यह गिल का वनडे में 5वां शतक है। वहीं अय्यर ने 90 गेंदों में 105 रन की पारी खेली। कप्तान के एस राहुल ने 38 गेंदों में 52 रन टीम के खाते में जोड़ी। वहीं 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव ने ग्रिन के लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के लगाकर सारे दर्शकों को सूर्या सूर्या चिलाने पर मजबूर कर दिया। सूर्या ने 24 गेंदों में अर्धशतक लगया। मुकाबले में सूर्या ने 37 गेंदों में नाबाद 72 रन की पारी खेली। जाडे़जा ने 13 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो कैमरून ग्रीन ने 103 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा और शॉन एबॉट ने 1-1 विकेट लिए।
भारत: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, शॉन एबॉट, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन।’
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.