Hindi News / Sports / Ind Vs Ban

Ind vs Ban: तीसरे टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को मिली हारा लेकिन भारतीय महिला टीम ने सीरीज 2-1 से जीता

India News,(इंडिया न्यूज),Ind vs Ban: बांग्लादेश विमेंस टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत को चार विकेट से हरा दिया है। हालांकि टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 जीत ली। बांग्लादेश के लिए शमीमा सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाईं। उन्हें उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News,(इंडिया न्यूज),Ind vs Ban: बांग्लादेश विमेंस टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत को चार विकेट से हरा दिया है। हालांकि टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 जीत ली। बांग्लादेश के लिए शमीमा सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाईं। उन्हें उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।सीरीज का तीसरा मुकाबला मीरपुर में खेला गया। मीरपुर में गुरुवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 102 रन बनाए और बांग्लादेश को 103 रन का टारगेट दिया। जवाब में बांग्लादेश 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम को पहला झटका सात रन के स्कोर पर लगा। ओपनर स्मृति मंधाना एक रन बनाकर आउट हो हुईं। हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए । उनके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने 28, यास्तिका भाटिया 12 और शेफाली वर्मा 11 रन बनाईं। इन चार खिलाड़ियों के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर सकें।

 

बांग्लादेश की ओर से रबेया खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। सुल्ताना खातून ने दो विकेट लिए। नाहिदा अख्तर, शोरना अख्तर और फाहिमा खातून को एक-एक विकेट मिला।

हरमनप्रीत कौर बनी प्लयेर ऑफ द सीरीज

बता दें बांग्लादेश विमेंस टीम की भारत के खिलाफ यह तीसरी जीत है। दोनों टीमें के बीच अब तक 16 टी-20 मैच खेले गए हैं, बाकी 13 मैचों में भारत को जीत मिली है। हरमनप्रीत कौर को प्लयेर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने इस सीरीज में तीन मैचों में 94 रन बनाए।सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे थी लेकिन तीसरे t20 में भारतीय टीम जीतकर क्लीन स्वीप कर सकते थे लेकिन सीरीज 2-1 से भारत जीती ।

यह भी पढ़ें-IND vs WI 1st Test: दूसरे दिन का खेल शुरू, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा क्रीज पर

Tags:

Cricket News in HindiIND vs BANSports news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue