India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों के सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (7 फरवरी ) से धर्मशाला में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए 57.4 ओवर में इंग्लैंड ने 10 विकेट खोकर पहली परी में 218 रन बनाए है।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुवात अच्छी रही। इंग्लैंड ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जैक क्रॉली ने बनाया। जैक क्रॉली ने 108 गेंदों में 79 रन की शानदार पारी खेली। उनके इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल है। जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन की पारी खेली। बेन डकेट ने 27 रन की पारी खेली। जो रूट ने 26 रन की पारी खेली। बेन फॉक्स ने 24 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आकड़ा नहीं छू सका।
ICC World Test Championship 2023-25
वहीं भारत की गेंदबाजी की बात करें तो धर्मशाला में भारतीय स्पीनर का दबदबा रहा। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए। जाड़ेजा के नाम 1 विकेट रहा।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड।
भारतीय का प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें- Jaishankar: रायसीना सम्मेलन में बोले जयशंकर, ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर बोली ये बात