इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
IND vs NZ 2nd test Match Playing Xl : भारत और न्यजीलैंड के बीच खेले जा रहा पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया। वहीं अब अगला मैच 3 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा ना है। मुंबई टेस्ट में विराट कोहली भी वापसी करने जा रहे हैं। वहीं अब सवाल यह उठता है कि मुंबई टेस्ट में किस खिलाड़ी का पता कटेगा और कौन टीम में रहेगा।
पहले टेस्ट में विराट कोहली की जगह श्रेयस खेले थे। यह अय्यर का डेब्यूमैच भी था। इस मैच में अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने पहले टेस्ट में ही शतक जड़ दिया। दूसरी पारी में भी अय्यर ने 65 रन बनाए। जिसके लिए अय्यर को मैन आॅफ द मैच् का खिताब भी दिया गया। ऐसे में अय्यर को ड्रॉप करने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। IND vs NZ 2nd test Match Playing Xl
पहले मैच में टीम की कप्तानी कर चुके रहाणे का बल्ला भी कुछ खास नहीं चल रहा है। वहीं पुजारा भी लय में नहीं है। पुजारा ने आखिरी शतक 40 पारियों पहलेजमाया था। रहाणे ने भी 22 पारियों पहले ही 100+ का आंकड़ा पार किया था। विदेशी दौरों पर फ्लॉप होने के बाद दोनों से भारतीय सरजमीं पर बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन कानपुर टेस्ट में पुजारा ने मैच में कुल 48 और रहाणे के बल्ले से 39 रन देखने को मिले।
अंजिक्या रहाणे के टेस्ट मैच में प्रदर्शन की बात करें तो इस साल रहाणे का बल्ला शांत है। अंजिक्या रहाणे इस साल 8 बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं। 2013 में अजिंक्या रहाणे के डेब्यू के बाद यह पहला मौका है जब उनका बैटिंग औसत 20 से कम रहा है। IND vs NZ 2nd test Match Playing Xl
इंग्लैंड दौरे पर रहाणे ने 7 इनिंग में बैटिंग की और उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक के साथ 109 रन ही बनाए। हां आस्ट्रेलिया दौरे पर भी रहाणे ने एक शतकीय पारी जरूर खेली थी। पुजारा की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी शतक 40 पारी पहले लगाया था। उसके बाद उन्होंने आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैंड दौर पर सधी हुई बल्लेबाजी की
बेशक मुंबई टेस्ट में भारत मैच नहीं जीत पाया और पुजारा-रहाणे का प्रदर्शन साधारण रहा। उसके बाद भी दूसरे टेस्ट में दोनों को मौका मिल सकता है। दूसरे मैच में कोहली को मयंक अग्रवाल की जगह मौका मिल सकता है। क्योंकि मयंक का फॉर्म भी कुछ खास नहीं है।
पुजारा-रहाणे को मौका मिलने का कारण उनका अनुभव है। इसके पीछे की वजह दोनों का अनुभव और मयंक अग्रवाल का खराब फॉर्म हो सकती है। कानपुर टेस्ट में मयंक की भी रोहित शर्मा और केएल राहुल के चोटिल होने के चलते प्लेइंग-क में वापसी हुई थी। IND vs NZ 2nd test Match Playing Xl
दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे। ऐसे में अगर मयंक अग्रवाल बाहर होते हैं तो उनकी जगह केएस भरत को मौका मिल सकता है। पहले टेस्ट में भरत ने अपनी विकेट कीपिंग से काफी प्रभावित किया है। वहीं कोहली टीम में ऋद्धिमान साहा की जगह पर वापसी कर सकते हैं।
अगर वाकई में दूसरे टेस्ट मैच में मयंक की जगह भरत और साहा की जगह विराट प्लेइंग-Xl में आते हैं, तो चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों अंतिम एकादश में बने रहेंगे। गर्दन में दर्द के कारण साहा ने पहले मैच की दोनों पारियों में कीपिंग नहीं की थी। IND vs NZ 2nd test Match Playing Xl
Read More : 2 overseas Indians defeat India कानपुर टेस्ट में दो भारतीयों से हारी टीम इंडिया
Read More : Ashwin Become 3rd Highest Wicket Taker For India in Test रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
Read More : IND vs NZ No Wicket in Last 52 Balls आखिरी 52 गेंद में 1 विकेट नहीं ले पाए भारतीय गेंदबाज
Read More : IND vs NZ First Test Match Draw भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan Borewell Accident: राजस्थान में बोरवेल में छोटे बच्चों के गिरने की…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दो…
किसी तरह जान बचाकर Russia आने के बाद Bashar al-Assad की मुसीबतें कम नहीं हुई…
Mozambique:दक्षिण-पूर्वी अफ्रीका में स्थित छोटे से देश मोजाम्बिक में चुनाव में धोखाधड़ी के आरोपों को…
Green Card In America: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 26 December 2024: टीवी के सबसे चर्चित और रोमांचक सीरियल…