इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs NZ T20 World Cup Live Update : भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में भारत की शुरूआत खराब रही। दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर बोल्ट ने ईशान किशन को आउट कर दिया। अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा का कैच छूट गया। फिलहाल रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 29 रन पर 1 विकेट था।
आईसीसी टूर्नामेंट इतिहास में भारत न्यूजीलैंड से 2003 के बाद से कोई भी मैच नहीं जीत पाया है। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। बात करें टी-20 वर्ल्ड कप कि तो टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का दो बार सामना हो चुका है और दोनों बार न्यूजीलैंड ने भारत से जीत हासिल की थी।
IND vs NZ T20 World Cup Live Update
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें यह जानती हैं कि वे अपने पहले मैच में कुछ खास खेल नहीं दिखा पाई थी, और शायद दोनों ने इस हार से कई सबक सीख लिए होंगे। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को शायद पता चल गया हो कि मैच में जीतने के लिए दोनों क्या करना होगा।
2003 विश्व कप से लेकर अब तक आईसीसी के टूर्नामेंट में दोनों टीमें 5 बार भिड़ चुकी हैं। पांच बार में से 4 बार न्यूजीलैंड ने भारत को हराया है। वहीं सिर्फ 2003 के विश्व कप मैच में जहीर खान की शानदार गेंदबाजी से इंडिया ने मैच जीता था। वहीं 2019 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा था। 2019 वनडे विश्व कप में ग्रुप स्टेज के दौरान हुआ। यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। टी-20 विश्व कप में खेले गए दोनो मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
जहीर खान के 4/42 के शानदार स्पैल ने कीवी टीम को मैच से बाहर कर दिया और कीवी टीम मात्र 146 पर आउट हो गई। जिसके बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने 21 रन पर 3 विकेट झटके लेकिन राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए मैच को भारत की झोली में डाल दिया।
आज के मैच में भारतीय टीम ने दो बड़े बदलाव किए हैं। सूर्य कुमार यादव की जगह ईशान किशन को मौका दिया गया और भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिली है। वहीं देखना होगा कि आज के मैच में कौन सी टीम जीतकर सेमीफाइनल की तरफ अगला कदम बढ़ाएगी। दोनों टीमों के लिहाज से यह मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जो टीम यह मैच जीतेगी उसके लिए आगे का सफर आसान हो जाएगा। पाकिस्तान की टीम 3 मैच जीतकर सबसे ऊपर चल रही है। ईशान किशन रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने उतरे।
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।
Read More : IND vs NZ T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर चुनी गेंदबाजी
Connect With Us: Twitter Facebook