इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA Test Series Update : भारत का साउथ अफ्रीका 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन टेस्ट व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। और चोट के कारण रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उन्हें हाल ही में अजिंक्य रहाणे की जगह उप कप्तान बनाया गया था।
IND vs SA Test Series Update
वहीं उनके सीरीज से बाहर होने पर अब कौन उपकप्तान बनेगा इस बात पर सबकी निगाहें थी। वहीं अब रोहित की अनुपस्थिति में अब दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को उप कप्तान चुना गया है।
KL Rahul to don vice-captaincy hat for Test series against SA
Read @ANI Story | https://t.co/edywpAAfFH
#KLRahul pic.twitter.com/nAF34qufcd— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2021
चोट की वजह से रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। रोहित ने पिछले कुछ समय में भारत के लिए बतौर टेस्ट ओपनर शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम को उनकी कमी खल सकती है। उनकी जगह टीम में प्रियंक पांचाल को मौका दिया है।
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले मयंक अग्रवाल को पहले टेस्ट में बतौर ओपरन मौका दिया जा सकता है। विराट कोहली के बाद रोहित को ही वनडे का कप्तान बनाया गया है।
अब देखना यह होगा कि रोहित अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज तक चोट से उभर पाते हैं या नहीं। और यह भी बड़ा सवाल है कि यदि रोहित शर्मा चोट से नहीं उभर पाते हैं। तो अफ्रीका में होनी वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान किसे सौंपी जाती है।
Also Read : Asian Champions Trophy 2021 Ind Beat Pak भारत ने पाकिस्तान को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 3-1 से हराया
Connect With Us:- Twitter Facebook