होम / IND vs WI 2nd Test : लंच तक भारत का स्कोर 373/6, कोहली ने जड़ा शतक ये रिकार्ड किया अपने नाम

IND vs WI 2nd Test : लंच तक भारत का स्कोर 373/6, कोहली ने जड़ा शतक ये रिकार्ड किया अपने नाम

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : July 21, 2023, 9:58 pm IST

India News,(इंडिया न्यूज),IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत ने छह विकेट गंवाकर 373 रन बना लिए हैं। पहले दिन भारत ने चार विकेट गंवाकर 288 रन बनाए थे। कोहली का यह 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है और उन्होंने इस मैच में शतक लगाकर इसे खास बना दिया है।

ईशान किशन और रविचंद्रन अश्विन  क्रिज पर

दूसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत ने छह विकेट गंवाकर 373 रन बना लिए हैं। फिलहाल ईशान किशन 18 रन और रविचंद्रन अश्विन छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। आज विराट और जडेजा ने चार विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया। विराट ने 29वां टेस्ट शतक जड़ा। वह 121 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जडेजा ने 61 रन की पारी खेली। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले गुरुवार को यशस्वी जायसवाल 57 रन, रोहित शर्मा 80 रन, शुभमन गिल 10 रन और अजिंक्य रहाणे आठ रन बनाकर आउट हुए थे।

500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में कोहली का शतक

विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ दिया है। उन्होंने 180 गेंदों पर टेस्ट करियर का 29वां शतक पूरा किया। इस मामले में उन्होंने महान डॉन ब्रैडमैन के शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनसे पहले नौ खिलाड़ियों ने 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन कोई भी 48 से ज्यादा स्कोर नहीं बना पाया था। यह तीनों फॉर्मेट मिलाकर विराट का 76वां शतक है। वनडे में वह 46 और टी20 में एक शतक लगा चुके हैं।

विराट का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच

यह विराट का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। वह इस मुकाम को छूने वाले भारत के चौथे और ओवरऑल 10वें क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेला जयवर्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), महेंद्र सिंह धोनी (538), शाहिद अफरीदी (524), जैक कैलिस (519) और राहुल द्रविड़ (509) ऐसा कर चुके हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाजे, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Prajwal Revanna Case: हमें आपके जैसे भाई की ज़रूरत नहीं, प्रज्वल रेवन्ना मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर बोला हमला-Indianews
Weather Update: इन राज्यों में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, लू लगने से दो लोगों की गई जान-Indianews
Prajwal Revanna Case: अश्लील वीडियो मामले में बढ़ी प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें, आज अपने पद से हो सकते है निलंबित-Indianews
Ghaziabad: गाजियाबाद में नहीं थम रहा कुत्तों का कहर, 6 वर्षीय बच्ची पर जर्मन शेफर्ड ने किया हमला-Indianews
Petrol Diesel Price: देश भर में प्रतिदिन बदलते पेट्रोल और डीजल के भाव, जानें आज का रेट-Indianews
Lok Sabha Election 2024: मतदान के दौरान बीजेपी नेता ने किया कुछ ऐसा, होना पड़ा गिरफ्तार-Indianews
Pro-Palestine Protests: अमेरिका में इजरायल विरोधी प्रदर्शन के बीच पाकिस्तानियों ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख हो जायेंगे हैरान-Indianews
ADVERTISEMENT