संबंधित खबरें
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खौफ में दुनिया भर के गेंदबाज, संन्यास छोड़ फिर से क्रिकेट के मैदान उतरेगा यह धाकड़ बल्लेबाज
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
India News(इंडिया न्यूज),IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दो टेस्ट मैचों के सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शतक की बदौलत भारत ने डोमिनिका टेस्ट में अपनी पकड़ वेस्टइंडिड पर मजबूत कर ली है। मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय पहली पारी में दो विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। जिसके बाद भारतीय टीम के पास अब 162 रन की बढ़त हो गई है। यशस्वी जायसवाल 143 और विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं अब देखने वाली बात ये है कि, भारत की ओर से डेब्यू कर रहे है यशस्वी जैयसवाल मैच के तीसरे दिन अपनी इस पारी को कहा तक ले जाते है।
बता दें कि, डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में अपने पहले दिन के स्कोर बिना किसी नुकसान के 80 रन से आगे खेलने उतरी। जहां भारतीय टीम के नए स्टार यशस्वी ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिए। वहीं, रोहित शर्मा ने पिछली कुछ पारियों की निराशा को पीछे छोड़ा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में लगाए गए शतक के बाद एक बड़ी पारी खेली। जहां दोनों ने पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की। जिससे यह भारत के टेस्ट में इतिहास पहली बार हुआ कि टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए पहली पारी में विपक्षी टीम के खिलाफ बढ़त हासिल की। ज्ञात हो कि, वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे।
टीम इंडिया के जौरदार शुरुआत दिलाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए उनके साथ-साथ शुभमन गिल भी आउट हो गए। जिसके बाद यशस्वी को विराट कोहली का साथ मिला। जहां दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 205 गेंद पर 72 रन की साझेदारी की है। बता दें कि, यशस्वी ने 14 चौके की मदद से नाबाद 143 रन की पारी में 350 गेंदों का सामना किया है। वहीं, अलग अंदाज में दिख रहे कोहली ने एक चौके की 96 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए।
भारत के नए स्टार बल्लेबाज यशस्वी जैयसवाल डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज हैं। बता दें कि, भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी लाला अमरनाथ थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1933 में 118 रन बनाए थे। यशस्वी की बात करें तो वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे ओपनर हैं। शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और पृथ्वी शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में ऐसा किया था। यशस्वी विदेशी जमीन पर डेब्यू करते हुए पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय ओपनर हैं। इतना ही नहीं वह वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने 2013 में कोलकाता में 177 रन बनाए थे। वहीं, पृथ्वी शॉ ने राजकोट में 2013 में 134 रन बनाए थे।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर का 10वां शतक लगाया। वह शतक लगाने के बाद पवेलियन लौट गए। रोहित ने 10 चौके और दो छक्कों के मदद से 221 गेंद पर 103 रन बनाए। एलिक एथनेज ने रोहित को आउट किया। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर वॉरिकन का शिकार बन गए।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.