Hindi News / Sports / India Faced Its First Defeat In The Final Bangladesh Surprised Everyone By Making An Upset

भारत को फाइनल में पहली बार मिली हार, बांग्लादेश ने उलटफेर कर सबको चौंकाया

India News (इंडिया न्यूज),Under-19 Asia Cup 2024:अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया और लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। यानी बांग्लादेश की टीम अपने खिताब […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Under-19 Asia Cup 2024:अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया और लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। यानी बांग्लादेश की टीम अपने खिताब का बचाव करने में सफल रही। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी कम स्कोर वाला रहा और बांग्लादेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

बांग्लादेश ने रचा इतिहास

बांग्लादेश की टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। आपको बता दें, यह टूर्नामेंट 1989 से खेला जा रहा है। लेकिन बांग्लादेश की टीम अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में सिर्फ दूसरी टीम बन गई है, जिसने दूसरी बार खिताब जीता है। वहीं, टीम इंडिया ने 8 खिताबी ट्रॉफियों पर कब्जा किया है। इन दोनों टीमों के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने 1-1 बार यह टूर्नामेंट जीता है। वहीं, यह सिर्फ पहला मौका है, जब टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले जब भी भारतीय टीम अंडर-19 एशिया कप का फाइनल खेली, तो उसने खिताब भी जीता।

‘तुमसे अच्छे तो…’ असहनीय हुई हिंदी कमेंट्री, फैन ने VIDEO बनाकर लगाई लताड़, जानिए किस से कर दी तुलना

BNG VS IND

भारतीय टीम ने जीता था टॉस

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजों की ओर से भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय टीम बांग्लादेश की पारी को 198 रनों पर रोकने में सफल रही। इस दौरान युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, किरण चोरमले, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे ने 1-1 विकेट लिया। वहीं, बांग्लादेश के लिए रिजान हसन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। मोहम्मद शिहाब जेम्स ने भी 40 रनों का योगदान दिया। फरीद हसन ने भी 39 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब

199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया को पहला झटका आयुष म्हात्रे के रूप में 4 रन पर ही लग गया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे, जिसके कारण भारतीय टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी। वैभव सूर्यवंशी भी इस मैच में सिर्फ 9 रन ही बना सके। उनके अलावा केपी कार्तिकेय 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे और सी आंद्रे सिद्धार्थ भी 20 रन बनाकर लौटे। निखिल कुमार अपना खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान मोहम्मद अमन ने जुझारू पारी जरूर खेली, लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके और भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रन पर ढेर हो गई।

सीरिया का होगा बंटवारा? 50 साल तक बाप-बेटे का रहा कब्जा, अब किसकी बनेगी सरकार ?

तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, महुआ से लड़ेंगे चुनाव विधानसभा चुनाव ; हाजीपुर में किया ऐलान

Tags:

ACC U19 Asia Cup 2024ban u19 vs ind u19Bangladeshbangladesh vs indiaBNG VS INDIndia newsTeam IndiaU19 Asia Cup 2024U19 Asia Cup 2024 finalइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue