Hindi News / Sports / India Masters Team Celebrated Sachin Tendulkar Double Century Day In A Special Way

15 साल के बाद 'मास्टर ब्लास्टर' को मिला वनडे में 200 रन बनाने का तोहफा? वायरल VIDEO ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Sachin Tendulkar: क्रिकेट के दिग्गज इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेल रहे हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। सचिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दोहरे शतक के 15 साल पूरे होने का जश्न मनाया है।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए 24 फरवरी का दिन बेहद खास है। इस दिन वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले शख्स बने थे। आज यानी 24 फरवरी 2025 को उस ऐतिहासिक पल को 15 साल पूरे हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ किया था। वह इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस लीग के बीच सचिन समेत खिलाड़ियों ने उन्हें बड़ा सरप्राइज दिया।

सचिन को दोहरा शतक लगाने पर मिला खास इनाम

क्रिकेट के दिग्गज इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेल रहे हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। सचिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दोहरे शतक के 15 साल पूरे होने का जश्न मनाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन प्रैक्टिस से ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रहे थे, जहां युवराज सिंह समेत बाकी सभी खिलाड़ी केक लेकर उनका इंतजार कर रहे थे। इसके बाद सचिन ने केक काटा और सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बहुत सारे प्यार से भरा अच्छा सरप्राइज! शुक्रिया टीम।’

IPL 2025: हैदराबाद के कप्तान ने आईपीएल में रचा इतिहास, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

Sachin Tendulkar

ग्वालियर में खेली गई थी यह ऐतिहासिक पारी

साल 2010 में साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। सीरीज का दूसरा मैच 24 फरवरी को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेला गया था। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 147 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 200 रन बनाए थे, जिसमें 25 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए थे।

आपको बता दें, वनडे क्रिकेट की शुरुआत 5 जनवरी 1971 को हुई थी। लेकिन इस फॉर्मेट में दोहरे शतक का इंतजार 39 साल बाद खत्म हुआ। उनकी इस रिकॉर्डतोड़ पारी से भारत ने तीन विकेट पर 401 रन बनाए थे। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 248 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसकी बदौलत भारत ने मैच 153 रन से जीता और सीरीज भी अपने नाम की। यह उस समय वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी भी थी। हालांकि बाद में कई खिलाड़ियों ने इस कारनामे को दोहराया है।

महायुति में फिर से शुरू हुआ ‘कोल्ड वॉर’, Deputy CM Shinde ने पहले दी थी चेतावनी, अब CM Fadnavis ने जवाब देते हुए कर दिया बड़ा खेला

UP में शादीशुदा प्रेमिका की ले ली जान, जानें दिल दहलाने वाला क्या है मामला

Tags:

Sachin Tendulkar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue