India vs South Africa: रांची में 17 रन की रोमांचक जीत के बाद भारत बुधवार को रायपुर में दूसरा ODI खेलने उतरेगा, जहां सीरीज़ अपने नाम करने का मौका होगा. मैच कब, कहां और कैसे देखें - सभी अहम जानकारी और संभावित प्लेइंग XI यहां एक जगह पर.
Where to Watch IND vs SA 2nd ODI
India vs South Africa When and Where to Watch: रविवार को रांची में पहला मैच 17 रन से जीतकर भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है. स्टार बैट्समैन विराट कोहली ने अपना दम दिखाया और शानदार शतक लगाया – यह उनका इस फॉर्मेट में 52वां और 83वां इंटरनेशनल शतक था, जिससे मेज़बान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 349/8 का स्कोर बनाया. बाद में, भारत ने साउथ अफ्रीका को 332 रन पर आउट करके मैच जीत लिया. अब दोनों टीमें रायपुर में दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर, 2025, बुधवार को होने वाला है.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 PM (IST) बजे शुरू होगा और टॉस दोपहर 1 PM (IST) बजे होगा.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में होगा.
जो दर्शक गेम देखना चाहते हैं, वे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से जुड़े किसी भी स्पोर्ट्स चैनल पर गेम का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. जो लोग कहीं भी स्ट्रीमिंग कर रहे हैं, उनके लिए मैच Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…