Categories: खेल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गरजा विराट का ‘बल्ला’, शतक के बाद गौतम गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल; Video हुआ वायरल

Gautam Gambhir Praises Virat Kohli: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातारदूसरा वनडे में शतक जड़ा. जिसपर उनके हेड कोच गोतम गंभीर ने उनकी खूब तारीफ की. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है.

Gautam Gambhir Praises Virat Kohli: क्रिकेट किंग विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगाया. रांची में पहले ODI में उन्होंने 135 रनों की शतकीय पारी खेली थी. वहीं आज रायपुर में भी उनके बल्ले से खूब छक्के और चौके लगे. हेड कोच गौतम गंभीर ने उनकी इस पारी की खूब तारीफ की. विराट का यह लगातार तीसरा मैच है, जिसमें उन्होंने 50 या उससे अधिक स्कोर किया है. 

विजय हजारे ट्रॉफी में नजर आएंगी विराट

क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार विराट ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए हां कर दिया है. कोहली ने 47 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. जिसके बाद हर तरफ फिर कोहली ही कोहली की गूंज सुनाई दी. जैसे ही विराट ने भागकर अपने 50 रन पूरे किए, कैमरा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तरफ घूमा. गौतम गंभीर ने विराट की तारीफ में तालियां बजाते हुए नजर आए. इतिहास में यह 13वां मौका है जब विराट कोहली ने लगातार 3 लगातार पारियों में 50 से अधिक रन बनाएं. 

कोहली का विराट शतक

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 74 रनों की 50 वाली पारी खेली थी. रांची में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने 135 रनों की पारी खेली. उन्होंने 17 रन से जीत दिलाने में योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे में भी उन्होंने 100 नाबाद रनों की पारी खेली. उनकी यह जबरदस्त फॉर्म 2027 के वर्ल्ड कप के करीब लेकर जाएगी. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली यह पुष्टि कर चुके हैं, कि विराट भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे. 

बल्लेबाजी क्रम में सर्वाधिक शतक

  • विराट कोहली (वनडे) 45
  • सचिन तेंदुलकर (वनडे) 45 रन
  • सचिन तेदुलकर (टेस्ट) 44
  • कुमार संगकारा (टेस्ट) 37
Preeti Rajput

प्रीति राजपूत जुलाई 2025 से India News में बतौर कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रही हैं। इस फील्ड में काम करते हुए करीब 2 साल पूरे हो चुके हैं। इससे पहले जनतंत्र टीवी में सब-एडिटर के तौर पर काम कर रही थी। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड लाइफ हिंदी (जी न्यूज) से की थी। एंटरटेनमेंट की खबरों पर अच्छी खासी पकड़ है। इसके अलावा क्राइम, राजनीति और लाइफस्टाइल की खबरे लिखने में पारंगत हैं।

Recent Posts

IND vs NZ 2nd ODI: डैरिल मिचेल के शतक से जीता न्यूजीलैंड, केएल राहुल की सेंचुरी बेकार, सीरीज का फैसला इंदौर में…

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…

Last Updated: January 14, 2026 21:36:19 IST

Rishi Kapoor की वो फिल्म, जो बुरी तरह पीटी थिएटर में! आइडिया चुराकर बनी 2 फिल्में, रिलीज होते ही दोनों ने रच दिया इतिहास

Flop Film-Inspired Shah Rukh Khan Superhit Films: वो सुपर फ्लॉप फिल्म जीसका आइडिया चुराकर मेकर्स…

Last Updated: January 14, 2026 19:45:25 IST

India Open 2026: पीवी सिंधू पहले दौर से बाहर… श्रीकांत, प्रणय और मालविका अगले राउंड में पहुंचे

पीवी सिंधू इंडिया ओपन 2026 से बाहर हो गई. उन्हें वियतनाम की प्लेयर से हार…

Last Updated: January 14, 2026 18:00:26 IST