Gautam Gambhir Praises Virat Kohli: क्रिकेट किंग विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगाया. रांची में पहले ODI में उन्होंने 135 रनों की शतकीय पारी खेली थी. वहीं आज रायपुर में भी उनके बल्ले से खूब छक्के और चौके लगे. हेड कोच गौतम गंभीर ने उनकी इस पारी की खूब तारीफ की. विराट का यह लगातार तीसरा मैच है, जिसमें उन्होंने 50 या उससे अधिक स्कोर किया है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार विराट ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए हां कर दिया है. कोहली ने 47 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. जिसके बाद हर तरफ फिर कोहली ही कोहली की गूंज सुनाई दी. जैसे ही विराट ने भागकर अपने 50 रन पूरे किए, कैमरा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तरफ घूमा. गौतम गंभीर ने विराट की तारीफ में तालियां बजाते हुए नजर आए. इतिहास में यह 13वां मौका है जब विराट कोहली ने लगातार 3 लगातार पारियों में 50 से अधिक रन बनाएं.
https://twitter.com/goatvikalt/status/1996158954959995197?ref_src=twsrc%5Etfw
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 74 रनों की 50 वाली पारी खेली थी. रांची में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने 135 रनों की पारी खेली. उन्होंने 17 रन से जीत दिलाने में योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे में भी उन्होंने 100 नाबाद रनों की पारी खेली. उनकी यह जबरदस्त फॉर्म 2027 के वर्ल्ड कप के करीब लेकर जाएगी. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली यह पुष्टि कर चुके हैं, कि विराट भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे.
बॉलीवुड में एक परिवार ऐसा है जो बिना किसी सुपरस्टार के पूरे हिंदी सिनेमा जगत…
Tulsi Pujan Rules: हर साल की तरह इस साल भी 25 दिसंबर को तुलसी पूजन…
Kerala Church Tricolour Lights: केरल में स्थित एक ऐतिहासिक चर्च हाल ही में उस समय…
भारत ने इंडिगो और एयर इंडिया ग्रुप के दबदबे वाले एविएशन मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ाने…
दिल्ली सरकार गरीबों के लिए खाने तक पहुंच में क्रांति ला रही है. 25 दिसंबर,…
Rohit-Virat Next Match: रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-2 में खेलते…