Gautam Gambhir Praises Virat Kohli: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातारदूसरा वनडे में शतक जड़ा. जिसपर उनके हेड कोच गोतम गंभीर ने उनकी खूब तारीफ की. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है.
Gautam Gambhir Praises Virat Kohli: क्रिकेट किंग विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगाया. रांची में पहले ODI में उन्होंने 135 रनों की शतकीय पारी खेली थी. वहीं आज रायपुर में भी उनके बल्ले से खूब छक्के और चौके लगे. हेड कोच गौतम गंभीर ने उनकी इस पारी की खूब तारीफ की. विराट का यह लगातार तीसरा मैच है, जिसमें उन्होंने 50 या उससे अधिक स्कोर किया है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार विराट ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए हां कर दिया है. कोहली ने 47 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. जिसके बाद हर तरफ फिर कोहली ही कोहली की गूंज सुनाई दी. जैसे ही विराट ने भागकर अपने 50 रन पूरे किए, कैमरा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तरफ घूमा. गौतम गंभीर ने विराट की तारीफ में तालियां बजाते हुए नजर आए. इतिहास में यह 13वां मौका है जब विराट कोहली ने लगातार 3 लगातार पारियों में 50 से अधिक रन बनाएं.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 74 रनों की 50 वाली पारी खेली थी. रांची में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने 135 रनों की पारी खेली. उन्होंने 17 रन से जीत दिलाने में योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे में भी उन्होंने 100 नाबाद रनों की पारी खेली. उनकी यह जबरदस्त फॉर्म 2027 के वर्ल्ड कप के करीब लेकर जाएगी. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली यह पुष्टि कर चुके हैं, कि विराट भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे.
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…
Neelam Giri Top 5 Bhojpuri Songs: भोजपुरी क्वीन नीलम गिरी हमेशा अपने लटके-झटको से सभी…
Flop Film-Inspired Shah Rukh Khan Superhit Films: वो सुपर फ्लॉप फिल्म जीसका आइडिया चुराकर मेकर्स…
Peepal Tree Significance: पीपल का पेड़ पूजा पाठ के लिए क्यों खास माना जाता? और…
पीवी सिंधू इंडिया ओपन 2026 से बाहर हो गई. उन्हें वियतनाम की प्लेयर से हार…