Viral Bike Photo: काली बुलेट पर एक रहस्यमयी वायरल तस्वीर ने फैंस की जिज्ञासा बढ़ा दी, जिसे CSK ने भी शेयर किया. हेलमेट के पीछे छुपा चेहरा टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर निकला, जो महिला के साथ नज़र आए.
Indian Cricketer Viral Photo
Team India Cricketer: क्रिकेट के मैदान पर अपनी बैट और विकेटकीपिंग से फैंस का दिल जीतने वाला यह खिलाड़ी इस बार ऑफ़-फील्ड अंदाज़ में सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें वे एक महिला के साथ काली बुलेट पर सैर करते नजर आए – हेलमेट की वजह से पहचान मुश्किल, लेकिन उनके फैंस के लिए यह एक खास नजर था. आईपीएल फ्रेंचाइज़ी CSK ने भी इस तस्वीर को साझा किया है.
वायरल तस्वीर में काली बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठा व्यक्ति भारतीय क्रिकेट टीम का एक स्टार खिलाड़ी है. इस खिलाड़ी के लाखों फ़ैन हैं. उसकी पत्नी मोटरसाइकिल पर उसके पीछे बैठी है. हालांकि, खिलाड़ी ने हेलमेट पहना हुआ है, जिससे उसे पहचानना मुश्किल हो रहा है. आपने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ IPL में भी उसकी कई बेहतरीन पारियां देखी होंगी. लेकिन पहली नज़र में इस तस्वीर में उसे पहचानना मुश्किल है.
अपनी पत्नी के साथ बुलेट चलाते हुए दिख रहा क्रिकेटर टीम इंडिया का स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन है. सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खास तस्वीर के साथ संजू सैमसन को शादी की सालगिरह की बधाई दी. संजू सैमसन इस साल के IPL में CSK के लिए खेलेंगे. उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम में भी शामिल किया गया है.
यह पता चला है कि संजू सैमसन की पत्नी का नाम चारुलता रमेश है. वह तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं. चारुलता ने उसी शहर में अपनी स्कूलिंग पूरी की. उनके पास मार इवानियोस कॉलेज से केमिस्ट्री में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री है. संजू सैमसन और चारू फेसबुक के ज़रिए मिले थे. फिर उन्होंने रिलेशनशिप शुरू किया और बाद में शादी कर ली. अब वे खुशी-खुशी एक साथ अपनी ज़िंदगी बिता रहे हैं.
JEE Main IIT Success Story: राजस्थान के एक लड़के ने मेहनत और त्याग का उदाहरण…
Trump Tariff: अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ऐलान किया कि ईरान के…
Nupur Sanon Wedding Entry: नुपूर सैनन (Nupur Sanon) ने अपनी वेडिंग एंट्री से सभी का…
Virat Kohli Reaction Viral: 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पहले…
Gold Silver Prices: सोने और चांदी के दाम इन दिनों अपने हाल के ऊंचे स्तरों…
Power Misuse Police Violence India: सोशल मीडिया पर एक ऐसा बयान वायरल हो रहा है…