संबंधित खबरें
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने की भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से होगी जीत
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
कौन है आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी? आखिर नाम चौंका देगा
'मैंने एक विरासत छोड़ी है', हार के साथ शानदार सफर का अंत! राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा
India News (इंडिया न्यूज़), Jasprit Bumrah becomes father: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के घर खुशियों ने दस्तक दी है। बता दें बुमराह पापा बन गए हैं। वे रविवार को ही एशिया कप बीच में छोड़कर मुंबई लौटे थे। बुमराह ने इस खास जानकारी को पने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने अपनी खुशी जाहीर करते हुए लिखा है कि बुमराह ने लिखा कि हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है। मेरा और परिवार का दिल खुशियों से भरा हुआ है। आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया।
बुमराह ने अपने पोस्ट में खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ” हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है। मेरा और परिवार का दिल खुशियों से भरा हुआ है। आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह के दुनिया में स्वागत किया।हम बहुत खुश हैं और यह हमारे जीवन का नया अध्याय है। हम इसका इंतजार नहीं कर सकते।”
Our little family has grown & our hearts are fuller than we could ever imagine! This morning we welcomed our little boy, Angad Jasprit Bumrah into the world. We are over the moon and can’t wait for everything this new chapter of our lives brings with it ❤️ – Jasprit and Sanjana pic.twitter.com/j3RFOSpB8Q
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) September 4, 2023
गौरतलब है भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2021 में मॉडल और प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी की थी। इनकी प्यार की शुरूआत एक कार्यक्रम में एंकरिंग के दौरान ही हुई। शादी कोरोना के समय में हुई थी। इस कारण बेहद कम लोगों को इसमें बुलाया गया था।
बता दें संजना गणेशन क्रिकेट के मैदान पर ही नजर नहीं आतीं। वे बैडमिंटन और फुटबॉल जैसे खेलों में भी एंकरिंग कर चुकी हैं। संजना एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं और वे फेमिना ऑफिशियल गॉर्जियस भी रहीं। वे आईसीसी के भी कई प्रोग्राम होस्ट कर चुकी हैं।
जल्द बुमराह सुपर-4 के लिए श्रीलंका लौट सकते हैं। भारतीय टीम आज एशिया कप में नेपाल से भिड़ेगी। यह मैच जीतने वाली टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। मालूम हो कि वर्ल्ड कप से पहले बुमराह की वापसी टीम इंडिया के लिए अहम मानी जा रही है। भारतीय टीम 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है।
ये भी पढ़ें –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.