Hindi News / Sports / Indian Fast Bowler Jasprit Bumrah Becomes Father Know Who Is His Wife And Unique Stories Of Their Love

पापा बने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जानें कौन हैं उनकी पत्नी और उनके प्यार के अनोखे किस्से

India News (इंडिया न्यूज़), Jasprit Bumrah becomes father: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के घर खुशियों ने दस्तक दी है। बता दें बुमराह पापा बन गए हैं। वे रविवार को ही एशिया कप बीच में छोड़कर मुंबई लौटे थे। बुमराह ने इस खास जानकारी को पने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने अपनी खुशी […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Jasprit Bumrah becomes father: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के घर खुशियों ने दस्तक दी है। बता दें बुमराह पापा बन गए हैं। वे रविवार को ही एशिया कप बीच में छोड़कर मुंबई लौटे थे। बुमराह ने इस खास जानकारी को पने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने अपनी खुशी जाहीर करते हुए लिखा है कि बुमराह ने लिखा कि हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है। मेरा और परिवार का दिल खुशियों से भरा हुआ है। आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया।

हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया

बुमराह ने अपने पोस्ट में खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ” हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है। मेरा और परिवार का दिल खुशियों से भरा हुआ है। आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह के दुनिया में स्वागत किया।हम बहुत खुश हैं और यह हमारे जीवन का नया अध्याय है। हम इसका इंतजार नहीं कर सकते।”

ऐतिहासिक फैसला! संन्यास के बाद भी रोहित-विराट के आगे नतमस्तक है BCCI, दोनों के लिए होगा इस बड़े नियम में बदलाव

Jasprit Bumrah

 

बुमराह ने कब रचाई थी शादी?

गौरतलब है भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2021 में मॉडल और प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी की थी। इनकी प्यार की शुरूआत एक कार्यक्रम में एंकरिंग के दौरान ही हुई। शादी कोरोना के समय में हुई थी। इस कारण बेहद कम लोगों को इसमें बुलाया गया था।

कौन हैं जसप्रीत बुमराह की पत्नी?

बता दें संजना गणेशन क्रिकेट के मैदान पर ही नजर नहीं आतीं। वे बैडमिंटन और फुटबॉल जैसे खेलों में भी एंकरिंग कर चुकी हैं। संजना एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं और वे फेमिना ऑफिशियल गॉर्जियस भी रहीं। वे आईसीसी के भी कई प्रोग्राम होस्ट कर चुकी हैं।

आज भारत और नेपाल के बीच मुकाबला

जल्द बुमराह सुपर-4 के लिए श्रीलंका लौट सकते हैं। भारतीय टीम आज एशिया कप में नेपाल से भिड़ेगी। यह मैच जीतने वाली टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। मालूम हो कि वर्ल्ड कप से पहले बुमराह की वापसी टीम इंडिया के लिए अहम मानी जा रही है। भारतीय टीम 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है।

ये भी पढ़ें –

Tags:

Asia Cup 2023ind vs nepindia vs pakistanJasprit Bumrahjasprit bumrah injuryJasprit Bumrah newsSanjana GanesanTeam Indiaक्रिकेट न्यूजजसप्रीत बुमराहटीम इंडिया
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue