Hindi News / Sports / Indian Under 21 Men Hockey Team Beat Pakistan 5 3 In The Asia Cup Final In Muscat

भारत से हर जगह मात खा रहा Pak, पहले क्रिकेट और अब हॉकी, जूनीयर्स ने दौड़ा-दौड़ा कर रौंदा

Ind vs Pak Hockey Final: पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 हॉकी का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया। ओमान के मस्कट में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की और अपने खिताब का बचाव करने में भी सफल रही।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Ind vs Pak Hockey Final: पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 हॉकी का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया। ओमान के मस्कट में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की और अपने खिताब का बचाव करने में भी सफल रही। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी दमदार रहा। उसने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। पाकिस्तान अपने सभी मैच जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गया था, लेकिन भारतीय टीम ने इस कड़े मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया।

दोनों टीमों ने आक्रामक खेल की शुरुआत की

भारत और पाकिस्तान की टीमों ने इस फाइनल मैच में शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। पाकिस्तान ने मैच के पहले मिनट में ही गोल करके 1-0 की बढ़त ले ली थी। मगर, भारत ने खेल के चौथे मिनट में गोल दाग कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। अरिजीत सिंह हुंदल ने पेनल्टी कॉर्नर को भारत के लिए गोल में बदला। जिसके चलते पहला क्वार्टर बराबरी पर खत्म हुआ।

बड़ी खबर! भारतीय टीम को मिला नया कप्तान, रोहित शर्मा के बाद BCCI ने इस खिलाड़ी पर खेला दांव?

Ind vs Pak: भारतीय जूनियर हॉकी खिलाड़ियों ने जीता एशिया कप फाइनल

महिलाओं के लिए क्रिकेटर राशिद खान ने दिखाया जिगरा, तालिबान से पंगा लेकर किया ऐसा काम, भारत के लोग भी कर रहे सैल्यूट

पाकिस्तान को नहीं मिला वापसी का मौका 

दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम की ओर से दमदार शुरुआत देखने को मिली। 18वें मिनट में अरिजीत सिंह हुंदल ने फिर से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और भारतीय टीम को 2-1 की लीड  दिला दी। इसके बाद 19वें ही मिनट में भारत ने बढ़त को 3-1 कर लिया। दिलराज सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए फील्ड गोल दागा। पर दूसरे क्वार्टर के अंत तक पाकिस्तान ने एक फिर वापसी की और हाफ टाइम से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया और हाफ टाइम तक मैच को 3-2 पर पहुंचा दिया।

‘अल्लाह हू अकबर’ बोलकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बन गए मुसलमान, धर्म परिवर्तन पर दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा

दूसरे हाफ में कड़ी टक्कर देखने को मिली

मैच के तीसरे क्वार्टर में पहला गोल पाकिस्तान की तरफ से आया। पाकिस्तान ने एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया और मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। यह इस क्वार्टर का एकमात्र गोल भी था। लेकिन आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने शुरुआत में ही गोल कर दिया। अरिजीत सिंह हुंदल ने मैच में एक और गोल करके भारत को 4-3 की बढ़त दिला दी। इसके बाद आखिरी क्वार्टर में भारत ने एक और गोल करके बढ़त को 5-3 कर दिया।

Tags:

Asia Cup 2024 Hockeyind vs pak Hockey FinalIndia newsIndia News SportsIndia vs Pakistan Hockey FinalindianewsJunior Asia Cup 2024Junior Asia Cup 2024 HockeyMens Junior Hockey Asia Cup 2024MuscatOman
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue