होम / Deepti Sharma Mankading: रनआउट विवाद पर भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Deepti Sharma Mankading: रनआउट विवाद पर भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 26, 2022, 6:35 pm IST

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से सीरीज को जीत कर इतिहास रच दिया। बता दें हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर 169 रन के छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया और 16 रनों से जीत अपने नाम की। यह मैच इंडिया के लिए बेहद खास था। क्योंकि यह मैच भरतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के करियर का आखिर मैच था। ऐसे में भारत ने इस मैच को जीतकर झूलन के लिए इस दिन को और भी खास बना दिया। हालांकि शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरने के बाद भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को लेकर बहस क्षीड़ गई

ये है पूरा मामला

दरअसल दीप्ति ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गईं डीन को रन आउट किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा। चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थीं और इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी। यह रन आउट खेल के नियमों के अनुसार था लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे खुश नहीं थे। दीप्ति के इस तरीके ने एक बार फिर से ‘खेल भावना’ को लेकर बहस शुरू कर दी।

 

दीप्ति शर्मा ने कही ये बात

दीप्ति ने इंग्लैंड से भारत लौटने पर कहा,‘‘यह हमारी योजना थी क्योंकि वो बार बार ऐसा कर रही थीं हम पहले ही उसे चेतावनी दे चुके थे। हमने नियमों और दिशानिर्देशों के मुताबिक अपना काम किया।’’ रन आउट के इस तरीके को अगले महीने से लागू होने वाले आईसीसी खेल के नियमों में इसे ऑफिशियल ‘रन आउट’ की श्रेणी में कर दिया जाएगा। आईसीसी पहले भी इस नियम को वैद्य करार चुका है। इंटरनेशनल क्रिकेटर में पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिल चुका है।

जीत के सााथ झूलन को विदाई देना चाहती थी टीम इंडिया 

दीप्ति ने कहा कि, टीम के खिलाड़ियों ने डीन को आउट करने से पहले अंपायर को भी उनके बार-बार क्रीज से बाहर निकलने के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, ‘‘अंपायर को बोला था हम लोगों ने, फिर भी वह बाहर निकल रही थी। ऐसे में हम लोग कुछ नहीं कर सकते थे।’’ दीप्ति ने आगे कहा कि, टीम झूलन गोस्वामी को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई देना चाहती थी। झूलन गोस्वामी का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। उन्होंने कहा, ‘‘हर टीम को जीतना होता है। उनके आखिरी मैच में हम चाहते थे कि हम जीत के साथ उन्हें विदाई दें। उसके हिसाब से टीम के तौर पर हम जो कर सकते थे वह हमने किया।’’

 

हीथर नाइट ने दिया जवाब

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की नियमित कप्तान हीथर नाइट सर्जरी के कारण मौजूदा समय में टीम से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि,’मैच अब खत्म हो चुका है और चार्ली को नियमों के तहत आउट दिया गया। इंडियन टीम मैच की और सीरीज की हकदार थी। लेकिन कोई भी चेतावनी या वार्निंग नहीं दी गई थी। ऐसा नहीं करने पर भी यह विकेट नियमों के अनुसार ही था। उन्हें अपने इस रनआउट पर चेतावनी के बारे में झूठ बोलकर कोई भी स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है।’

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

एक ही फ्लाइट में मिले Shreya Ghoshal-Sunidhi Chauhan, फैंस के साथ शेयर की सेल्फी -Indianews
North California: उत्तरी कैलिफोर्निया में घातक गोलीबारी, 4 कानून प्रवर्तन अधिकारी की मौत; रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल 
Canada के विपक्षी नेता पियरे पोइलिव्रे को सदन से निकाला बाहर, पीएम ट्रूडो को लेकर कही थी ये बड़ी बात-Indianews
Delhi Air Pollution: दिल्ली- NCR में हवाओं के रुख में बदलाव, जानें आज का AQI- indianews
Weather Update: पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी, गंगीय पश्चिम बंगाल सबसे ज्यादा प्रभावित; जानें देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम- indianews
Happy Birthday Anushka Sharma: शाहरुख को एलेक्सा का पसंदीदा एक्ट्रेस नहीं सुन पाई अनुष्का, इस तरह किया था रिएक्ट -Indianews
IMD Weather Update: उफ़ ये गर्मी! अप्रैल में Summer ने भारत के कई हिस्सों में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड – indianews
ADVERTISEMENT