इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 में कल शानदार शनिवार के डबल हैडर मुकाबलों का पहला मैच Gujraat Titans और Kolkata Knight Riders के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। गुजरात टाइटंस की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और इस मैच से पहले इस साल खेले 6 मैचों में से 5 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी थी।
IPL 2022
वहीं कोलकाता नाइट राइडर की टीम ने इस सीजन की शुरुआत तो बेहद अच्छे तरीके से की थी, लेकिन अब कोलकाता की टीम पटरी से उतरती हुई दिख रही है। इस मैच से पहले कोलकाता की टीम अपने पिछले 3 मुकाबले लगातार हार चुकी थी।
इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में कोलकाता की टीम अपने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी और गुजरात ने इस मैच में 8 रन से जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल पारी के दूसरे ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए और रिद्धिमान साहा रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे थे। लेकिन नंबर.3 पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की और 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस सीजन हार्दिक पंड्या शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
बता दें कि हार्दिक टी-20 विश्व कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर थे। हार्दिक अपनी पीठ की चोट से रिकवर कर रहे थे। लेकिन आईपीएल में वापसी करते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और लगातार 4 अर्धशतक जड़ दिए। इस मैच में हार्दिक की इस पारी की बदौलत गुजरात का स्कोर 150 रनों के पार पहुँच गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया। कोलकाता का एक भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका, जिसका परिणाम यह हुआ कि गुजरात ने इस मैच को 8 रन से जीत लिया। रिंकू सिंह ने कुछ देर तक अच्छी बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन वे भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
कोई भी बल्लेबाज रिंकी सिंह का साथ भी नहीं दे पाया। अंत में आंद्रे रसेल से ताबड़तोड़ 48 रन जरूर बनाए और आखिरी ओवर में रसेल के आउट होते ही कोलकाता की जीत की सारी संभावनाएं खत्म हो गई। गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसकी बदौलत आईपीएल 2022 में गुजरात ने अपना छटा मैच जीत लिया।
रिद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (C), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (C), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (WK), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें : CSK को Tendulkar ने बताया था ईशान किशन को ऑउट करने का राज़
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube