India News(इंडिया न्यूज), IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हुई । आईपीएल 2024 के नीलामी में जहां अब तक की सबसे बड़ी बोली लगी, वहीं कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहें।
दुबई में आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे 2 खिलाड़ी खरीदे गए। कई टीमों ने इन खिलाड़यों पर बोली लगाई। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकता ने अपना पर्स खोला और रिकार्ड किमत में इन खिलाड़ीयों को अपना नाम कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने जब पैट कंमिस को 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा तो लगा की इससे बड़ी बोली नहीं लगेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचल स्ट्रार्क के लिए गुजरात और कोलकता लगातार बोलीयां लगाती रहीं अंत में कोलकता ने 24 करोड़ 75 लाख में इस खिलाड़ी को अपने नाम कर लिया। इसी के साथ पैंट कंमिस के रिकार्ड को तोड़ कर मिचल IPL इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए।
Photo Credit: Social Media
IPL 2024 की नीलामी में इन प्लेयरस पर लगी बोली-