होम / DC VS KKR: कोलकाता ने लगातार तीसरा मैच जीतकर रचा इतिहास, 106 रनों से दिल्ली कैपिटल्स को दी मात

DC VS KKR: कोलकाता ने लगातार तीसरा मैच जीतकर रचा इतिहास, 106 रनों से दिल्ली कैपिटल्स को दी मात

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : April 4, 2024, 12:42 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), DC VS KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हरा दिया है। इस मैच में केकेआर के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया। केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। केकेआर की टीम ने 272 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स 166 रनों पर ऑलआउट हो गई और दिल्ली की टीम को 106 रनों से मैच हारना पड़ा। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि केकेआर की टीम ने सीजन के पहले तीनों मैच जीते हैं। दिल्ली से पहले केकेआर ने आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।

पंत-स्टब्स ने लगाए अर्धशतक 

बता दें कि, पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। जब डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ बड़ी पारी नहीं खेल सके। वॉर्नर ने 18 रन और शॉ ने 10 रन बनाए। इसके बाद मिचेल मार्श और अभिषेक पोरेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये। इससे दिल्ली की पारी जल्द ही समाप्त होती नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने रन बनाने की जिम्मेदारी ली है। पंत ने 55 रन और स्टब्स ने 54 रन बनाए। लेकिन ये खिलाड़ी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इन दोनों के आउट होते ही दिल्ली की टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

Karnataka High Court: कर्नाटक में दिल दहला देने वाला मंजर, हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के सामने व्यक्ति ने काटा अपना गला

वरुण चक्रवर्ती ने लीए 3 विकेट 

वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क ने दो विकेट अपने नाम किए. इस मैच में स्टार्क ने आईपीएल 2024 में अपना पहला विकेट लिया। आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट लिया। वैभव अरोड़ा सबसे किफायती रहे। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्तजे, इशांत शर्मा, सुमित कुमार, खलील अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क।

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृश रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमनुल्लाह गुरबा

India News WhatsApp Down: दूनियाभर में वॉट्सऐप हुआ डाउन, देर रात मैसेज नहीं भेज पा रहे थे यूजर्स

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT