होम / IPL 2024, GT vs DC Highlights: गुजरात के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की आसान जीत, DC के गेंदबाजों के सामने गुजरात के बल्लेबाज हुए फुस्स

IPL 2024, GT vs DC Highlights: गुजरात के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की आसान जीत, DC के गेंदबाजों के सामने गुजरात के बल्लेबाज हुए फुस्स

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : April 17, 2024, 10:52 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, GT vs DC Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 32 वें मैच में आज 17 (अप्रैल ) को गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने हैं। मुकाबला अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 17.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। गुजरात टाइटंस की तरफ से दिए गए 90 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से 6 विकेट से जीत हासिल की। दिल्ली ने 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 92 रन बनाए।

DC की बल्लेबाजी

  • पृथ्वी शॉ- 7 रन
  • जेक फ्रेजर-मैकगर्क- 20 रन
  • अभिषेक पोरेल- 15 रन
  • शाई होप- 19 रन
  • ऋषभ पंत- 16 रन*
  • सुमित कुमार- 9 रन*

GT की गेंदबाजी

  • स्पेंसर जॉनसन- 1 विकेट
  • संदीप वारियर- 2 विकेट
  • राशिद खान- 1 विकेट

GT की बल्लेबाजी

  • शुभमन गिल- 8 रन
  • ऋद्धिमान साहा- 2 रन
  • साई सुदर्शन- 12 रन
  • डेविड मिलर- 2 रन
  • अभिनय मनोहर- 8 रन
  • शाहरुख खान- 0 रन
  • राहुल तेवतिया- 10 रन
  • मोहित शर्मा- 2 रन
  • राशिद खान- 31 रन
  • नूर अहमद- 1 रन
  • स्पेंसर जॉनसन- 1रन*

DC की गेंदबाजी

  • ईशांत शर्मा -2 विकेट
  • मुकेश कुमार -3 विकेट
  • ट्रिस्टन स्टब्स -2 विकेट
  • अक्षर पटेल -1 विकेट
  • खलील अहमद- 1 विकेट

दिल्ली को मिली आसान जीत

बता दें कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात ने बहुत छोटा लक्ष्य रखा था। जिसको दिल्ली की टीम ने 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 20 रन बनाए। उनके अलावा पृथ्वी शॉ- 7 रन, अभिषेक पोरेल- 15 रन, शाई होप- 19 रन, ऋषभ पंत- 16 रन नाबाद , सुमित कुमार- 9 रन नाबाद बनाए। वहीं गुजरात की तरफ से संदीप वारियर ने 2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही स्पेंसर जॉनसन और राशिद खान को 1-1 विकेट मिले।

दिल्ली के गेंदबाजों के सामने गुजरात ने टेके घुटने

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 11 रन के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल (8 रन) के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा। जिसके बाद टीम का विकेट नियमित अंतराल पर गिरता रहा। टीम के कई बल्लेबाज तो दहाई का आकड़ा भी नहीं छू सके। बल्लेबाज रशीद खान ने गुजरात की तरफ से सबस अधिक 31 रन की पारी खेली। उनके अलावा ऋद्धिमान साहा- 2 रन, साई सुदर्शन- 12 रन, डेविड मिलर- 2 रन, अभिनय मनोहर- 8 रन, शाहरुख खान- 0 रन, राहुल तेवतिया- 10 रन, मोहित शर्मा- 2 रन, नूर अहमद- 1 रन, स्पेंसर जॉनसन- 1 रन। दरअसल, गुजरात टाइटंस की टीम 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट हो गई।

वहीं दिल्ली की तरफ से मुकेश कुमार ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ ही अक्षर पटेल और खलील अहमद 1-1 विकेट हाथ लगी।

09:10 PM, 17-APR-2024

GT VS DC Live Score: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 90 रन का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 17.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए।

08:58 PM, 17-APR-2024

GT VS DC Live Score: गुजरात का आठवां विकेट भी गिरा

गुजरात के बल्लेबाजों का पवेलियन लौटने का सिलसिला जारी है। टीम को अब आठवां झटका लगा है। खलील अहमद ने मोहित शर्मा को 78 रन के स्कोर पर आउट किया। शर्मा सिर्फ चार रन बना सके।

08:41 PM, 17-APR-2024

GT VS DC Live Score: गुजरात टाइटंस का सातवां विकेट गिरा

66 रन के स्कोर पर गुजरात का सातवां विकेट गिरा। अक्षर पटेल की गेंद पर राहुल तेवतिया lbw आउट हो गए। तेवतिया 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

08:28 PM, 17-APR-2024

GT VS DC Live Score: गुजरात टाइटंस का छठा विकेट गिरा

गुजरात को पांचवां झटका 48 रन के स्कोर पर लगा। ट्रिस्टन स्टब्स की गेंद पर ऋषभ पंत ने शाहरुख खान को स्टंप आउट किया। वह बिना खाता खोले आउट हो गए।

08:21 PM, 17-APR-2024

GT VS DC Live Score: गुजरात टाइटंस का पांचवा विकेट गिरा

गुजरात को पांचवां झटका 47 रन के स्कोर पर लगा। ऋषभ पंत ने अभिनव मनोहर को स्टंप आउट किया। वह सिर्फ आठ रन बना सके।

08:01 PM, 17-APR-2024

GT VS DC Live Score: गुजरात टाइटंस का चौथा विकेट गिरा

30 रन के स्कोर पर गुजरात का तीसरा विकेट गिरा। ईशांत शर्मा की गेंद पर ऋषभ पंत ने डेविड मिलर का कैच पकड़ा। मिलर 12 रन बनाकर आउट हो गए।

07:55 PM, 17-APR-2024

GT VS DC Live Score: गुजरात टाइटंस का तीसरा विकेट गिरा

28 रन के स्कोर पर गुजरात का तीसरा विकेट गिरा। साई सुदर्शन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। सुमित कुमार को डायरेक्ट हिट की वजह से सुदर्शन को 12 रन के स्कोर पर वापस लौटना पड़ा।

07:53  PM, 17-APR-2024

GT VS DC Live Score: गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट गिरा

28 रन के स्कोर पर गुजरात का दूसरा विकेट गिरा। मुकेश कुमार ने ऋद्धिमान साहा को बोल्ड कर दिया। साहा 2 रन बनाकर आउट हो गए।

07:40  PM, 17-APR-2024

GT VS DC Live Score: गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिरा

गुजरात को पहला झटका 11 रन के स्कोर पर लगा। उन्हें ईशांत शर्मा ने पारी के दूसरे ओवर में पृथ्वी शॉ के हाथों कैच कराया। कप्तान इस मुकाबले में सिर्फ आठ रन बना सके।

07:07 PM, 17-APR-2024

GT VS DC Live Score:दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

इम्पैक्ट सब: अभिषेक पोरेल, लिजाद विलियम्स, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर।

इम्पैक्ट सब: शरथ बीआर, मानव सुथार, शाहरुख खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नालकंडे।

मुख्य चयनकर्ता और Rahul Dravid से मिले रोहित शर्मा T20 World Cup 2024 के लिए Hardik Pandya के चयन पर संकट!

07:01 PM, 17-APR-2024

GT VS DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पंत ने बताया कि गुजरात के खिलाफ इस मैच में डेविड वॉर्नर खेलते नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह सुमित कुमार को मौका दिया गया है। वहीं, गुजरात की प्लेइंग 11 में ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर की वापसी हुई है। इसके अलावा संदीप वॉरियर को डेब्यू का मौका मिला है। उन्हें उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haiti Airport: तीन महीने के बाद फिर खुला हैती अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, इस कारण हुआ था बंद-Indianews
Aaj Ka Rashifal: आज का दिन इन राशियों के लिए खास, जानें क्या कहता है आपका राशिफल-Indianews
Open AI के शीर्ष कार्यकारी jan leike ने अपने पद से दिया इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह-Indianews
Delhi Heatwave: दिल्ली में जारी हुआ लू अलर्ट, सरकार ने स्कूलों को जल्दी छुट्टियां करने का दिया आदेश-Indianews
Kolkata में मल्लिकार्जुन खड़गे के पोस्टर खराब होने के बाद आगबबूला हुई कांग्रेस, दी ये बड़ी चेतावनी- Indianews
MS Dhoni: ‘एक्स’ के मुकाबले इंस्टा को क्यों पसंद करते हैं एमएस धोनी? बताई यह वजह- Indianews
Cleaning Body Parts: शरीर के इन हिस्सों को करना चाहिए प्रतिदिन साफ, किया नजरंदाज तो जाना होगा अस्पताल-Indianews
ADVERTISEMENT