आईपीएल के सीजन में जिन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है और जिन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक डेब्यू नहीं किया है, उसमें पहला ही नाम अभिषेक शर्मा का आता है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अभिषेक शर्मा भले ही फाइनल में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन उनके लिए पूरा सीजन काफी अच्छा गया। टीम ने फाइनल तक जो अपनी जगह बनाई है, उसमें उनका भी बड़ा योगदान रहा, ये किसी से छिपा नहीं है। अभिषेक शर्मा ने इस साल के आईपीएल में 16 मैच खेलकर 484 रन बनाने का काम किया है। उनके नाम कोई शतक तो नहीं रहा, लेकिन तीन अर्धशतक जरूर उन्होंने लगाए हैं। उनका औसत 32.27 का रहा, वहीं उन्होंने 204.21 के औसत से बल्लेबाजी की है। यही स्ट्राइक रेट उनके पक्ष में जाता है, जिससे वे इस वक्त बड़े खिलाड़ी बने हुए हैं।
रियान पराग
इसके अलावा किसी दूसरे खिलाड़ी की बात की जाए तो वे हैं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग। रियान पराग वैसे तो राजस्थान रॉयल्स के लिए कई साल से आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन उनके लिए ये सीजन काफी ज्यादा शानदार गया है। राजस्थान ने उन्हें लगातार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका दिया, जहां उन्होंने खुद को साबित भी किया। उन्होंने इस साल 16 मैच खेलकर 573 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 अर्धशतक लगाने का काम किया। उनका औसत 52.09 का रहा, वहीं उनके बल्ले से 149.21 के स्ट्राइक रेट से रन आए हैं। यानी उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी तो पेश कर ही दी है, हो सकता है कि जल्द ही उन्हें भी मौका मिल जाए।
साई सुदर्शन और नितीश कुमार रेड्डी
इन दो खिलाड़ियों की चर्चा तो खूब रही। लेकिन कुछ और खिलाड़ी इस लिस्ट में शुमार होते हैं, जो ज्यादा चर्चा नहीं बटोर पाए। गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले साई सुदर्शन के लिए भी ये सीजन अच्छा गया। उन्होंने 12 मैच खेलकर 527 रन बनाए हैं। उनका औसत 47.91 का और स्ट्राइक रेट 141.28 का रहा है। वहीं बात अगर एसआरएच के ही नितीश कुमार रेड्डी की करें तो उन्हें तो इमर्जिंग प्लेयर आफ द सीजन का भी अवार्ड दिया है। वे आलराउंडर हैं और जल्द ही उन्हें भी भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।