India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025 Schedule : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है। 22 मार्च को KKR और RCB के बीच होगा पहला मैच। इसके अलावा 25 मई को खेला जाएगा फाइनल मैच। KKR और RCB के बीच पहला मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 में 13 शहरों में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इनमें नॉकआउट यानी प्लेऑफ के मुकाबले भी शामिल हैं। वहीं 22 मार्च से 18 मई के बीच लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे।
हर साल नए आईपीएल सीजन में पहला मैच पिछले सीजन फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों के बीच होता था, लेकिन इस बार इसमें बदलाव किया गया है। आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई थी, लेकिन आईपीएल 2025 का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।
IPL 2025 Schedule
इस बार IPL 2025 के मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे। इनमें लखनऊ, मुबंई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, बेंगलुरु, न्यू चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में खेले जाएंगे. आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर मैच हैं। यानी इसका मतलब है कि एक दिन में 12 बार दो-दो मैच खेले जाएंगे।
2025 के संस्करण में पिछले साल की तरह ही प्रारूप बरकरार रहने की संभावना है, जिसमें 10 टीमें शामिल होंगी। चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स।
आगे खबर अपडेट की जा रही है…