होम / खेल / Rishabh Pant यूं ही नहीं बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें वो 2 वजहें जो बदल देंगी भारत का क्रिकेट!

Rishabh Pant यूं ही नहीं बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें वो 2 वजहें जो बदल देंगी भारत का क्रिकेट!

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : November 25, 2024, 4:08 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Rishabh Pant यूं ही नहीं बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें वो 2 वजहें जो बदल देंगी भारत का क्रिकेट!

IPL Mega Auction 2025(ऋषभ पंत क्यों बने सबसे महंगे खिलाड़ी)

India News (इंडिया न्यूज), IPL Mega Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन 2025 के लिए आईपीएल की 10 टीमों ने अलग-अलग खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाई। जिसमे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बनें। रविवार (24 नवंबर 2024) को भारत के तूफानी विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया और आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगी बोली लगाकर इतिहास रच दिया। ये बोली इसलिए भी खास रही क्योंकि इससे कुछ मिनटों पहले ही श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे थे। उन्हें पंजाब ने 26 करोड़ 75 लाख में  खरीदा था। 

मिचेल स्टार्क के नाम था ये रिकॉर्ड

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले यानी 2024 में यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम था, उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन अब यह रिकॉर्ड पंत के नाम हो गया है। चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन से फैक्टर हैं जो ऋषभ पंत को एक खास खिलाड़ी बनाते हैं, ऐसा खिलाड़ी जिसके लिए फ्रेंचाइज अपना करीब-करीब चौथाई पर्स खाली करने को तैयार हो गई।

शौक के लिए नहीं बल्कि शरीर के लिए खाएं चांदी की थाली में खाना, मिलेंगे ये 4 तरह के गजब के फायदें, जिसे सुन आप भी रह जाएंगे हैरान

कप्तान और विकेट कीपर का कॉम्बो हैं पंत

ऋषभ पंत न सिर्फ इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन विकेट कीपर हैं बल्कि भारतीय टीम उनमें अपना भविष्य का कप्तान भी देखती है।  यही नहीं वो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी रह चुके हैं और इस दौरान दिल्ली कैप्टिलस ने अच्छा प्रदर्शन भी किया।  उनके पास विकेट के पीछे से गेम को समझने और उसे चलाने की उम्दा काबिलियत है। दूसरी बात यह है कि कीपर और कैप्टन का कॉम्बो बहुत ही रेयर होता है। इस मामले में आईपीएल में भारत की ओर से एम एस धोनी के बाद कुछ हद तक के एल राहुल ही सफल होते नज़र आए हैं। पंत भी डेली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचा चुके है। इसलिए उनपर इतना बड़ा दांव खेला गया।

मौलाना का गला रेतकर पाकिस्तानी सेना की चौकी पर लटकाया, PM Shehbaz को दे डाली खुली चुनौती, शिया-सुन्नी के बीच खूनी जंग में 150 लोगों का उठा जनाजा

X-FACTOR हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत क्रिकेट जगत में एक्स फैक्टर के रूप में जाने जाते हैं। उनके पास बल्लेबाजी की अनोखी कला है, उनके पास वो खेल और क्षमता है जिसके बलबूते वो किसी भी परिस्थिति से खेल को पलट सकते हैं। सीधे सीधे कहें तो पंत एक मैच विनर हैं, हालाँकि उनका पिछला आईपीएल सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन फिलहाल वो शानदार फॉर्म से गुज़र रहे हैं और टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से एक के बाद एक कई बेहतरीन पारियां निकली हैं। और इस फॉर्म के साथ वो T20 क्रिकेट में क्या कर सकते हैं यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है।  कुल मिलाकर यह लखनऊ के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

कौन है ‘संभल जामा मस्जिद’ केस लड़ने वाले विष्णु शंकर जैन? उठा चुके हैं हिंदू धर्म के 110 मामले, अधिकतर में मिली जीत

Tags:

Delhi CapitalsIndia newsindianewsIPL Mega Auction 2025Lucknow Super GiantsRishabh Pantsports news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT