इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL2022 का 53वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम इस साल अब तक 10 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे 7 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार मिली है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम इस समय 10 मैचों में 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 रन से मात दी थी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भी इस साल अब तक 10 ही मुकाबले खेले हैं,
जिसमें उसे 4 मैचों में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस समय 10 मैचों में 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी थी और
अब कोलकाता की टीम लखनऊ के खिलाफ भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम को पहला झटका लग चुका है। केएल राहुल बिना कोई गेंद खेले रन आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान
आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, शिवम मावी, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड का कप्तान बनते ही काउंटी क्रिकेट में जमकर बरसे Ben Stokes, एक ही ओवर में जड़ दिए 34 रन
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube