संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
राहुल कादियान:
IPL2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने इस सीजन में अब-तक खेले 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है और 2 मुकाबलों में ही हार का सामना किया है। टीम इस वक्त शीर्ष पर बनी हुई है और इसे देख कर सभी यह मान रहे कि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम की कमान अच्छे से संभाल रहे हैं।
टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है, टीम के ओपनर जोस बटलर के पास ऑरेंज कैप और युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है। लेकिन बतौर बल्लेबाज़ संजू सैमसन का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। संजू को बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत तो मिल रही है, मगर वे बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाज इयान बिशप (Ian Bishop) का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) सभी मौके खोते जा रहे हैं। संजू आईपीएल में प्रभावशाली पारियां खेलकर अच्छी फॉर्म और भारतीय टी20 टीम दोनो में ही वापसी कर सकते हैं।
बिशप ने यह भी कहा कि जब जोस बटलर बड़ा स्कोर नहीं बना पाते हैं तब संजू के पास रन बनाने और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए मजबूत दावा पेश करने का अच्छा मौका होता है, लेकिन वे इन मौकों को बर्बाद कर रहे हैं। संजू सैमसन ने भारत की तरफ से आखिरी टी20 मैच फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
सैमसन (Sanju Samson) जब लय में होते हैं तो उनका खेल आकर्षक होता है, लेकिन वह निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वे उस तरह की प्रभावशाली परियां नहीं खेल पा रहे हैं जैसी उनसे उम्मीद की जाती है। जॉस बटलर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ पिछले मैच में जल्दी आउट हो गए थे और
ऐसे में सैमसन के पास एक बड़ा मौका था। सैमसन लय में भी दिख रहे थे लेकिन उन्होंने 27 रन बनाने के बाद वानिंदु हसरंगा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया। अब यहां पर गौर करने वाली बात यह भी है कि आउट होने से ठीक 1 गेंद पहले भी उन्होंने रिवर्स शॉट का प्रयास किया था जिस पर वह असफल रहे थे।
इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) भी सैमसन (Sanju Samson) के लिए सुझाव दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि संजू को बल्लेबाजी आसान लगती है और ऐसे में वे बहुत सी चीजें आजमाने की कोशिश करते हैं।
ऐसा लगता है कि यह खेल उनके लिए बहुत आसान है, और वह कुछ अलग करने की कोशिश में आउट हो जाते हैं। सैमसन किताब का हर शॉट खेलना चाहता है, जब वे लय में होता है तो उसे देखने में आनंद आता है। संजू सैमसन ने इस सीजन में अभी तक 8 मैचों में सिर्फ 228 रन ही बनाए हैं।
ये भी पढ़ें : IPL 2022 में कल राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रन से हराया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.