Categories: खेल

Ishan Kishan: ‘क्या मैं टीम इंडिया के लायक हूं?’ खुद से पूछे इस सवाल ने बदली ईशान किशन की किस्मत; खुद सुनाई कमबैक की कहानी

'क्या मैं टीम इंडिया के लायक हूं?' ईशान किशन ने खुद से पूछा यह सवाल और फिर रायपुर में जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया। जानिए किशन के 'ड्रीम कमबैक' की पूरी कहानी...

Ishan Kishan Dream Comeback Story: टीम इंडिया ने शुक्रवार को न्यू रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की और पांच मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली. ईशान किशन के 76 और सूर्यकुमार यादव के नाबाद 82 रनों की बदौलत भारत ने 209 रनों का लक्ष्य 28 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया.

घरेलु क्रिकट से मिला आत्मविश्वास

काफी महीनों से टीम इंडिया से डड्रॉप चल रहे ईशान किशन ने घरेलु मैदान पर खूब पसीना बहाया है. और यही वजह से कि एक बार फिर से अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में किशन की वापसी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच बने ईशान किशन ने अपने से पूछे गए एक सवाल के बारे में बताया

किशन ने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से मिले आत्मविश्वास के बारे में बात की, जो इंटरनेशनल फॉर्मेट में भी आत्मविश्वास में बदल गया. बल्लेबाज़ ने कीवी टीम के खिलाफ अपनी आक्रामक क्षमता दिखाई, जिससे वे जवाब में बेबस हो गए. “मैं बस घरेलू क्रिकेट में रन बनाने की कोशिश कर रहा था. कभी-कभी अपने लिए रन बनाना ज़रूरी होता है, ताकि आप अपनी बैटिंग के बारे में अपने सवालों के जवाब दे सकें और पता लगा सकें कि क्या आप भारत के लिए खेलने के काबिल हैं.”

ईशान किशन ने पूछा खुद से एक सवाल

ईशान किशन ने कहा “मैंने खुद से एक सवाल पूछा (उसकी वापसी) – क्या मैं इसे दोबारा कर सकता हूँ या नहीं? और मेरे पास एक बहुत स्पष्ट जवाब था. मुझे लगा कि मैं पूरी पारी में बल्लेबाजी कर सकता हूं और अच्छे शॉट खेल सकता हूं. मुझे बस कहीं से भी रन बनाने की जरूरत थी ताकि मेरे सवालों का जवाब मिल सके. अगर मैं आउट भी हो जाता, तो भी मैं बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता था, बस इतना ही.”

ईशान किशन ने आगे कहा, “कभी-कभी आपको एहसास होता है कि आप अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. आपको बस अच्छी मानसिक स्थिति में रहना होता है और गेंद को देखते हुए अपने अच्छे शॉट्स खेलने की कोशिश करनी होती है.” संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद किशन और सूर्यकुमार ने शानदार पारियों से पारी को संभाला और 122 रनों की पार्टनरशिप की.

ईशान किशन ने कहा “हम रिस्क नहीं लेना चाहते थे, क्रॉस-बैटेड शॉट्स नहीं खेलना चाहते थे, लेकिन फिर भी मैं पावरप्ले में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने की कोशिश कर रहा था. आखिरकार, जब आप 200 से ज़्यादा के टारगेट का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपको पावरप्ले में अच्छे रन बनाने होते हैं.”

ईशान किशन ने कहा “यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसी बैटिंग कर रहे हैं. मुझे बीच में बहुत अच्छा महसूस हुआ. मैं पहली गेंद से ही सही शॉट्स लगा पा रहा था, इसलिए मुझे खुद पर भरोसा था. मुझे लग रहा था कि अगर मैं अच्छे शॉट्स खेलूंगा, तो मैं टीम के लिए कुछ कर सकता हूं.”

Shivani Singh

Recent Posts

रोजाना की एक्सरसाइज बन सकती है सुरक्षा कवच! ICMR स्टडी में खुलासा- ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम

जिन महिलाओं ने दो से ज़्यादा अबॉर्शन करवाए थे, उनमें उन महिलाओं की तुलना में…

Last Updated: January 24, 2026 12:41:04 IST

इतनी सादी दुल्हन? जब कोरल लिप्स और गोल्डन आईज में दिखीं Nupur Sanon, वेडिंग मेकअप के निखार ने जीता दिल!

Nupur Sanon Wedding Makeup: नूपुर के वेडिंग ड्रेस और उनके सिंपल मेकअप को सोशल मीडिया…

Last Updated: January 24, 2026 12:36:16 IST

Bihar DElEd CET 2026: बिहार डीएलएड का नहीं भरा है फॉर्म, तो आज ही कर लें ये काम, कहीं हाथ से चला न जाए मौका

Bihar DElEd CET 2026 Registration: बिहार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) के लिए आवेदन करने…

Last Updated: January 24, 2026 12:30:45 IST