Hindi News / Sports / Kkr Set To Appoint Ajinkya Rahane As New Captain No Venkatesh Iyer No Rinku Singh

KKR का कप्तान तय! 23.75 करोड़ के Venkatesh Iyer नहीं, कम पैसे पाने वाला ये दिग्गज बनेगा धमाकेदार कैप्टन

KKR New Captain: KKR के नए कप्तान के तौर पर वेंकटेश अय्यर नहीं, एक अनुभवी खिलाड़ी देखा जा रहा है जिसको कोलकाता ने सिर्फ 1.5 में खरीद है।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), KKR New Captain: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 सीजन के लिए अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं, 23.75 करोड़ में बिके वेंकटेश अय्यर को इस बार का कप्तान माना जा रहा था। लेकिन अब खबर आ रही है कि KKR के नए कप्तान के तौर पर वेंकटेश अय्यर का नहीं, एक अनुभवी खिलाड़ी को देखा जा रहा है, जिसको कोलकाता ने सिर्फ 1.5 में खरीद है। आखिर कौन है वो खिलाड़ी कोलकाता क्यों उनका अपना कप्तान बनाना चाहता है आइये जानते हैं।

बस 1.5 करोड़ में खरीदा यह अनुभवी खिलाड़ी

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं। इस फैसले से कई लोग चौंक सकते हैं,KKR ने अजिंक्य रहाणे को केवल 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उनका बेस प्राइस था। रहाणे इससे पहले CSK का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया। रहाणे के पास आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और CSK की कप्तानी करने का लंबा अनुभव है। इस अनुभव के चलते KKR ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है, और अब माना जा रहा है कि उन्हें ही टीम का कप्तान बनाया जाएगा।

‘तुमसे अच्छे तो…’ असहनीय हुई हिंदी कमेंट्री, फैन ने VIDEO बनाकर लगाई लताड़, जानिए किस से कर दी तुलना

1.5 करोड़ का यह खिलाड़ी बनेगा, कोलकाता (KKR) का अगला कप्तान

Champions Trophy पर ये क्या बोल गए शोएब अख्तर, बिलबिला गया पाकिस्तान!

कप्तानी के लिए 90% तय हुआ रहाणे का नाम

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह बात लगभग 90 प्रतिशत तय मानी जा रही है कि KKR अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाएगी। सूत्रों के अनुसार, KKR ने खास तौर पर रहाणे को उनके कप्तानी अनुभव के कारण टीम में लिया है। हालांकि, इस पर आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

अभिषेक साकुजा बिग क्रिकेट लीग के उद्घाटन सत्र में साउदर्न स्पार्टन्स के लिए खेलते आएंगे नजर

रहाणे का आईपीएल करियर

अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने आईपीएल 2022 में KKR के लिए 7 मैचों में 133 रन बनाए थे। इसके बाद, IPL 2023 में वह CSK का हिस्सा बने, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 326 रन बनाए और टीम को रिकॉर्ड 5वीं बार आईपीएल का खिताब दिलवाया। हालांकि, 2024 में उनका प्रदर्शन कुछ उतार-चढ़ाव भरा रहा, जहां उन्होंने 123.47 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए और CSK प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी।

 

Tags:

Ajinkya RahaneIndia news India News SportsindianewsKKR New CaptainKolkata Knight RidersVenkatesh Iyer
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue