India News (इंडिया न्यूज), Hardik Pandya and Rohit Sharma: यह बात ज्यादा नहीं बल्कि कुछ महीने ही पुरानी बात है। जब IPL 2024 में हार्दिक पांड्या की वापसी मुंबई इंडियंस टीम में बतौर कप्तान के रूप में हुई थी। जिसके बाद से ऐसे कई कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। मैदान पर कभी-कभार इन दोनों के बीच बहस भी देखने को मिल जाती थी। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की कि कप्तानी को लेकर उनके बीच कोई अनबन हुई है। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के फैंस पांड्या के पीछे पड़ गए। इस दौरान पांड्या का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा नहीं रहा और लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया।
दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में इन सभी बात को भूलकर एक साथ आए और शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। भारत 11 साल बाद ICC की ट्रॉफी अपने नाम की। रोहित शर्मा ने जहां अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से टूर्नामेंट में धमाल मचा दिया, वहीं पांड्या ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल मैच में साऊथ अफ्रिका के खिलाफ हार्दिक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। आखिरी ओवर में हार्दिक ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।
hardik and Rohit
Hardik Pandya कह सकते हैं क्रिकेट को अलविदा? जानें अचानक क्यों छोड़ना चाहते हैं क्रिकेट!
हालांकि, टूर्नामेंट खत्म होते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के जाने से हार्दिक पांड्या भी काफी दुखी हैं। उन्होंने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा, “टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अभी काफी समय बचा हुआ है। मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए काफी खुश हूं। ये दोनों भारतीय क्रिकेट टीम के 2 महान क्रिकेटर रहे हैं। ये ट्रॉफी के हकदार भी थे। मैदान पर इनके साथ खेलना सबसे ज्यादा यादगार रहा। हम भविष्य में भी इनको जरूर मिस करेंगे। हालांकि, हम इन दोनों दिग्गजों को इससे बेहतर विदाई कभी नहीं दे सकते थे।”
T20 World Cup: Rohit Sharma की चोट के वजह से पिच पर उठा सवाल? ICC ने लिया बड़ा फैसला