Virat Kohali Bother: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट नहीं लिया, बल्कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट से 'हटा' दिया गया. कोहली के भाई विकास ने ये गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए BCCI को भी दोषी ठहराया.
virat kohli brother
Virat Kohali Bother: विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने हेड कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, और उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में टीम की भारी गिरावट के लिए दोषी ठहराया है, जिस पर कभी उनका दबदबा था. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि रोहित और विराट ने अपनी मर्ज़ी से टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया; उन्हें हटा दिया गया था. उनकी पोस्ट गुवाहाटी में चौथे दिन 549 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत के दो विकेट जल्दी गिरने के तुरंत बाद सामने आईं, लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया.
भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे अच्छा समय
दिसंबर 2012 और अक्टूबर 2024 के बीच, भारत ने अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी. इस समय को टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे महान समयों में से एक माना जाता है. यह टीम कोहली की लीडरशिप में बनी थी, जिसके बाद उन्होंने 2022 की शुरुआत में रोहित शर्मा को कमान सौंप दी. भारत न सिर्फ अपने घर में हारा, बल्कि कोहली की टीम ऑस्ट्रेलिया में लगातार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ जीतकर अब तक की सबसे मज़बूत ट्रैवलिंग यूनिट्स में से एक बन गई.
विकास ने फिर से BCCI पर निशाना साधा, कहा कि रोहित और कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है, बल्कि उन्हें हटा दिया गया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ इंडिया के अप्रोच की तुलना करते हुए कहा कि प्रोटियाज़ “एक प्रॉपर टेस्ट मैच टीम खेलने” की बेसिक बातों पर टिके रहे.जबकि इंडिया ने सीनियर प्लेयर्स को साइडलाइन करने, XI में ऑल-राउंडर्स को ओवरलोड करने और यहां तक कि वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 3 पर भेजने का ऑप्शन चुना, विकास ने आगे कहा कि हालांकि उन्हें अब भी उम्मीद है कि इंडिया गुवाहाटी में आखिरी दिन कोई चमत्कार कर सकता है, लेकिन टीम जिस सिचुएशन में है, उसके लिए अकाउंटेबिलिटी होनी चाहिए.
विकास ने एक और पोस्ट में लिखा, “तो चलिए इसे समझते हैं: टीम इंडिया की स्ट्रेटेजी: सीनियर, एक्सपीरियंस्ड प्लेयर्स को हटाओ. प्रॉपर 3/4/5 बैट्समैन को हटाओ. नंबर 3 पर एक बॉलर खिलाओ. ऑल-राउंडर्स का इस्तेमाल करो.”
साउथ अफ्रीका की स्ट्रेटेजी: एक प्रॉपर टेस्ट मैच टीम खेलो: स्पेशलिस्ट ओपनर्स, स्पेशलिस्ट नंबर 3/4/5/6 बैट्समैन, स्पेशलिस्ट स्पिनर्स, स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर्स, और शायद 1 ऑल-राउंडर. जबकि मैं सच में चाहता हूं कि टीम इंडिया जीते, सवाल पूछा जाना चाहिए… कौन ज़िम्मेदार है?
दूसरी होम टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश!
पिछले जुलाई में गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से, भारत अब चार मैचों में दूसरी होम टेस्ट सीरीज़ में वाइटवॉश की ओर देख रहा है. सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ अपना कार्यकाल शुरू करने के बाद, भारत को न्यूज़ीलैंड से घरेलू हार मिली और फिर ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी हार गई. लगातार हार ने भारत को 2023-25 साइकिल में WTC फाइनल में पहुंचने के मौके से बाहर कर दिया.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…