India News (इंडिया न्यूज),LSG VS GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच रविवार (7 अप्रैल) को खेला जा रहा है। मुकाबला लखनऊ के एकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला जा रहा है। मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 20 ओवर में 164 रन बनाने होंगे।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुवात बेहद खराब रही। 6 रन के स्कोर पर लखनऊ का पहला विकेट गिरा क्विंटन डिकॉक सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं देवदत्त पडिक्कल 7 रन बनाकर चलते बने। कप्तान केएल राहुल ने 33 रन की पारी खेली। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली। आयुष बडोनी ने टीम के खाते में 30 रन जोड़े। निकोलस पूरन ने नाबाद 32 रनों का पारी खेली।
LSG VS GT
गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी की बात करें तो उमेश यादव और दर्शन नलकंडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं राशिद खान 1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहें।
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), बीआर शरत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नलकंडे, मोहित शर्मा।
इंपैक्ट सबः केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, मानव सुथार, जयंत यादव
लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक. मयंक यादव।
इंपैक्ट सबः मणिमरन सिद्धार्थ, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान