Hindi News / Sports / Manu Bhaker Olympic Medals To Be Replaced By Organisers

छीने जाएंगे मनु भाकर के दोनों ओलिंपिक मेडल! IOC संस्था ने क्यों उठाया इतना बड़ा कदम? हैरान कर देगी वजह

Manu Bhaker Olympic Medals: पिछले साल हुए पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। लेकिन अब इस दिग्गज शूटर के दोनों मेडल वापस ले लिए जाएंगे।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Manu Bhaker Olympic Medals: पिछले साल हुए पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। लेकिन अब इस दिग्गज शूटर के दोनों मेडल वापस ले लिए जाएंगे और यह मनु भाकर के लिए बेहद खुशी की बात है। दरअसल, इस स्टार भारतीय शूटर के दोनों कांस्य पदकों की हालत काफी खराब हो गई थी और अब इन मेडलों को बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी मोनाई डे पेरिस मनु को नए ब्रांड के मेडल देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने के कुछ ही दिनों बाद मनु भाकर के मेडलों का रंग फीका पड़ गया है और इन मेडलों की हालत खराब हो गई थी।

कई एथलीटों ने की थी शिकायत

सिर्फ मनु भाकर ही नहीं, दुनियाभर के कई एथलीटों ने पेरिस ओलंपिक में मिले मेडलों को लेकर शिकायत की थी। खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पेरिस ओलंपिक के मेडलों की खराब क्वालिटी की तस्वीरें पोस्ट की थीं। इन शिकायतों के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा है कि क्षतिग्रस्त ओलंपिक पदकों की मरम्मत मोनाई डे पेरिस द्वारा की जाएगी और उन्हें एकदम नया बनाकर खिलाड़ियों को लौटाया जाएगा। पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने पदक बनाने का ठेका मोनाई डे पेरिस को दिया था।

ओलंपिक से बदली गोल्फ की तस्वीर, अब भारत के गांव-गांव पहुंचेगा गोल्फ

Manu Bhaker Olympic Medals

अब हेड कोच की खैर नहीं! गंभीर के पर्सनल असिस्टेंट ने किया BCCI की नाक में दम, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो सकता है बड़ा एक्शन

यह एक सरकारी कंपनी है जो फ्रांस के लिए सिक्के और दूसरी मुद्रा भी बनाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आने वाले एक हफ्ते में खिलाड़ियों के सभी क्षतिग्रस्त पदकों को बदल देगी। फ्रांसीसी कंपनी मोनाई डे पेरिस ने हर पदक में एफिल टॉवर के लोहे के टुकड़ों का इस्तेमाल किया। इस कंपनी ने ओलंपिक खेलों के लिए 5,084 स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक बनाए।

कैसा रहा है मनु भाकर का रिकॉर्ड?

मनु भाकर ने सबसे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, इसके साथ ही वह किसी भी ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं। इसके बाद मनु ने मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में एक और कांस्य पदक जीता, जिसमें उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ भागीदारी की।

जाने कौन है ‘फितना अल-ख्‍वार‍िज’?, जो अभी तक हजारों पाक‍िस्‍तानी सैन‍िकों को उतार चुका है मौत के घाट! नाम सुन ISI की भी निकल जाती है हवा

Tags:

Manu BhakerManu Bhaker Olympic medalsOlympic Medals
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue