India News (इंडिया न्यूज), Manu Bhaker Olympic Medals: पिछले साल हुए पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। लेकिन अब इस दिग्गज शूटर के दोनों मेडल वापस ले लिए जाएंगे और यह मनु भाकर के लिए बेहद खुशी की बात है। दरअसल, इस स्टार भारतीय शूटर के दोनों कांस्य पदकों की हालत काफी खराब हो गई थी और अब इन मेडलों को बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी मोनाई डे पेरिस मनु को नए ब्रांड के मेडल देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने के कुछ ही दिनों बाद मनु भाकर के मेडलों का रंग फीका पड़ गया है और इन मेडलों की हालत खराब हो गई थी।
सिर्फ मनु भाकर ही नहीं, दुनियाभर के कई एथलीटों ने पेरिस ओलंपिक में मिले मेडलों को लेकर शिकायत की थी। खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पेरिस ओलंपिक के मेडलों की खराब क्वालिटी की तस्वीरें पोस्ट की थीं। इन शिकायतों के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा है कि क्षतिग्रस्त ओलंपिक पदकों की मरम्मत मोनाई डे पेरिस द्वारा की जाएगी और उन्हें एकदम नया बनाकर खिलाड़ियों को लौटाया जाएगा। पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने पदक बनाने का ठेका मोनाई डे पेरिस को दिया था।
Manu Bhaker Olympic Medals
यह एक सरकारी कंपनी है जो फ्रांस के लिए सिक्के और दूसरी मुद्रा भी बनाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आने वाले एक हफ्ते में खिलाड़ियों के सभी क्षतिग्रस्त पदकों को बदल देगी। फ्रांसीसी कंपनी मोनाई डे पेरिस ने हर पदक में एफिल टॉवर के लोहे के टुकड़ों का इस्तेमाल किया। इस कंपनी ने ओलंपिक खेलों के लिए 5,084 स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक बनाए।
मनु भाकर ने सबसे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, इसके साथ ही वह किसी भी ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं। इसके बाद मनु ने मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में एक और कांस्य पदक जीता, जिसमें उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ भागीदारी की।