India News (इंडिया न्यूज), MI vs CSK: IPL 2024 के 29 वें मुकाबले में आज ( 14 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस मैच में एमआई बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी जबकि चेन्नई सुपर किंग्स में महीश तीक्ष्णा की जगह मथीशा पथिराना को शामिल किया गया है। मुंबई की तरफ से चार विदेशी खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे जिनमें टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड और गेराल्ड कोएत्जी शामिल हैं। वहीं, चेन्नई में रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, और मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया गया है। सीएसके ने तीन विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया है।
MI vs CSK Toss Update
🚨 Toss News 🚨@mipaltan have elected to bowl against @ChennaiIPL at Wankhede Stadium.
Follow the Match ▶️ https://t.co/2wfiVhdNSY#TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/Yk7Yuy00do
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान। इम्पैक्ट सब: मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, मोइन अली, शेख रशीद।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल। इम्पैक्ट सब: सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई।