Hindi News / Sports / Mi Vs Gt Gujarat Titans Set A Target Of 234 Runs In Front Of Mumbai On Shubman Gills Innings Gill Made Many Records

MI vs GT: शुभमन गिल के पारी दम पर गुजरात टाइटंस ने मुंबई के सामने रखा 234 रन का लक्ष्य, गिल ने कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

MI vs GT: आइपीएल के 16वें सीजन के क्वालिफायर-2 के मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस  आमने-सामने हैं। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने शानदार प्रर्दशन किया। गुजरात ने ओपनर शुभमन गिल की विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

MI vs GT: आइपीएल के 16वें सीजन के क्वालिफायर-2 के मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस  आमने-सामने हैं। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने शानदार प्रर्दशन किया। गुजरात ने ओपनर शुभमन गिल की विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। गुजरात ने मुंबई के सामने आइपीएल इतिहास का प्लेऑफ का सबसे बड़ा टोटल रखा है। अब मुंबई को जीत के लिए 20 ओवर में 234 रन बनाने होंगे। शुभमन गिल ने 60 गेंदो पर 129 रन की पारी खेली , जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल हैं।

 

गिल ने कई रिकॉर्ड्स किया अपने नाम

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुवात शानदार रहा। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 60 गेंदो में 129 रन बना कर मुंबई के गेंदबाजो को बैक फुट पर ढकेल दिया। शुभमन गिल के इस पारी में 10 छक्के और 7 चौके शामिल है। शुभमन गिल ने इस मैच में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, गिल आइपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। इसके पहले यह रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था, सहवाग ने 2014 में CSK के खिलाफ क्वालिफायर-2 में122 रन बनाए थे।

साथ ही गिल आइपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। गिल ने मैच में कुल 10 छक्के लगाए। इसके पहले यह रिकार्ड रिद्धिमान साहा के नाम था, उन्होने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 2014 में फाइनल मैच में केकेआर के खिलाफ 8 छक्के लगाए थे।  शुभमन गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 43 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने नाबाद 28 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा ने 18 रन बनाए।

 

मुंबई के गेंदबाज रहे फेल

मुंबई की गेंदबाजी की बात करे तो मुंबई का कोई भी गेंदबाज गुजरात के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया। पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले आकाश मधवाल ने 1 विकेट लिए, लेकिन उन्होने 4 ओवर में 52 रन लूटा दिए। पीयूष चावला ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 45 रन दिए। इनके अलावा मुंबई का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहा। वहीं गुजरात के बल्लेबाज साई सुदर्शन रिटायर्ड आउट हो गए।

देखिए प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरनडॉर्फ और आकाश मधवाल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वाधेरा, संदीप वॉरियर्स और राघव गोयल।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और नूर अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर और शिवम मावी।

Tags:

Cricket News in HindiGT vs MI Live ScoreIPLIPL 2023Latest Cricket News UpdatesShubman Gilltoday ipl match live score

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue