संबंधित खबरें
PKL-11 (एलिमिनेटर-2): यू मुंबा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली से भिड़ेंगे
ISL 2024-25: मोहन बागान ने रोड्रिगेज के डबल से पंजाब एफसी को 3-1 से हराया
किंग कोहली से भिड़ना पड़ा महंगा, Sam Constas पर 5 दिनों का ‘बैन’, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा
‘मैंने अनुशासन नहीं दिखाया…’ भरी सभा में विराट ने मानी गलती, अब नहीं करेंगे दोबारा!
Champions Trophy 2025: इंडियन टीम से बाहर हो जाएंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Ind vs Aus Test में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, टूट पड़े भारतीय फैंस, जमकर हुआ बवाल
MI vs GT: आइपीएल के 16वें सीजन के क्वालिफायर-2 के मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने शानदार प्रर्दशन किया। गुजरात ने ओपनर शुभमन गिल की विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। गुजरात ने मुंबई के सामने आइपीएल इतिहास का प्लेऑफ का सबसे बड़ा टोटल रखा है। अब मुंबई को जीत के लिए 20 ओवर में 234 रन बनाने होंगे। शुभमन गिल ने 60 गेंदो पर 129 रन की पारी खेली , जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल हैं।
Innings break!
Surreal batting performance from Gujarat Titans as they post 233/3 on board 🔥🔥
Shubman Gill the man of the moment with a magnificent 129(60) 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/f0Ge2x8XbA#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI pic.twitter.com/TPuCraDxNZ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुवात शानदार रहा। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 60 गेंदो में 129 रन बना कर मुंबई के गेंदबाजो को बैक फुट पर ढकेल दिया। शुभमन गिल के इस पारी में 10 छक्के और 7 चौके शामिल है। शुभमन गिल ने इस मैच में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, गिल आइपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। इसके पहले यह रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था, सहवाग ने 2014 में CSK के खिलाफ क्वालिफायर-2 में122 रन बनाए थे।
साथ ही गिल आइपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। गिल ने मैच में कुल 10 छक्के लगाए। इसके पहले यह रिकार्ड रिद्धिमान साहा के नाम था, उन्होने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 2014 में फाइनल मैच में केकेआर के खिलाफ 8 छक्के लगाए थे। शुभमन गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 43 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने नाबाद 28 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा ने 18 रन बनाए।
1️⃣2️⃣9️⃣ runs
6️⃣0️⃣ balls
7️⃣ fours
🔟 sixes@ShubmanGill wowed Ahmedabad with third century of the season 🙌 #TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMISit back and enjoy his knock here 🎥🔽 https://t.co/4xG5cZSLrq pic.twitter.com/abFfLutQCi
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
मुंबई की गेंदबाजी की बात करे तो मुंबई का कोई भी गेंदबाज गुजरात के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया। पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले आकाश मधवाल ने 1 विकेट लिए, लेकिन उन्होने 4 ओवर में 52 रन लूटा दिए। पीयूष चावला ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 45 रन दिए। इनके अलावा मुंबई का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहा। वहीं गुजरात के बल्लेबाज साई सुदर्शन रिटायर्ड आउट हो गए।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरनडॉर्फ और आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वाधेरा, संदीप वॉरियर्स और राघव गोयल।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और नूर अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर और शिवम मावी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.