Hindi News / Sports / Mi Vs Rr Punjab Beat Chennai In A Thrilling Match

MI vs RR: धड़कने बढ़ा देने वाले मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को हराया

MI vs RR: आपीएल के 16वें सीजन के 42वें मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट हरा दिया। मैच बेहद ही रोमांचक था, लग रहा था की  मुकाबला सुपरओवर तक जाएगा। लेकिन पंजाब के सिकंदर रजा ने आखिरी बॉल में 3 रन लेकर मैच को चेन्नई से छीन कर पंजाब की झोली में डाल […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

MI vs RR: आपीएल के 16वें सीजन के 42वें मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट हरा दिया। मैच बेहद ही रोमांचक था, लग रहा था की  मुकाबला सुपरओवर तक जाएगा। लेकिन पंजाब के सिकंदर रजा ने आखिरी बॉल में 3 रन लेकर मैच को चेन्नई से छीन कर पंजाब की झोली में डाल दी। 200 या इससे अधिक का स्कोर डिफेंड करते हुए चेन्नई अपने घर में पहली बार हारी है। मौजूदा सीजन की बात करें तो यह पंजाब की 5वीं जीत है। टीम टेबल के 5वें नंबर पर आ गई है।

पंजाब के प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदो में बनाए 42 रन

जहां बड़े-बड़े सूरमा हुआ फेल, वहां इस गुमनाम खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, जानें कौन है SRH के जीशान अंसारी?

पंजाब के प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदो में 42 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदो में 40 रन बनाए। सैम करन ने 20 गेंदो में 29 रन बनाए। शिखर धवन ने 28, जितेश शर्मा ने 21, अथर्व तायड़े ने 13, सिंकदर रजा ने 13 रन टीम के खाते में जोड़े।

जानें कब और कैसे गिरा पंजाब का विकेट

  • पंजाब का पहला विकेट : 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने धवन को पथिराना के हाथों कैच कराया।
  • पंजाब का दूसरा विकेट: नौवें ओवर की तीसरी बॉल पर प्रभसिमरन को धोनी ने जडेजा की बॉल पर स्टंप किया।
  • पंजाब का तीसरा  विकेट : 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर जडेजा ने अथर्व तायड़े को कॉट एंड बोल्ड किया।
  • पंजाब का चौथा  विकेट: 16वें ओवर की पांचवीं बॉल पर तुषार देशपांडे ने लिविंगस्टोन को गायकवाड के हाथों कैच कराया।
  • पंजाब का पांचवां विकेट: पथिराना ने 18वें ओवर की पहली बॉल पर सैम करन को बोल्ड कर दिया।
  • पंजाब का छठा विकेट: 19वें ओवर की चौथी बॉल पर देशपांडे ने जितेश शर्मा को शेख रशीद के हाथों कैच कराया।

डेवेन कॉन्वे ने खेली शानदार 92 रन की पारी

चेन्नई के ओपनर डेवेन कॉन्वे ने 92 रन पारी की शानदार पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड  ने 31 बॉल पर 37 और शिवम दुबे 17 बॉल में 28 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने 10 गेंद पर 12 रन, मोईन अली ने 6 गेंद पर 10 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में कप्तान धोनी ने लगातार दो छक्के मारकर चेन्नई के स्कोर को 200 पहुंचाया। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा, राहुल चाहर और सैम करन ने एक-एक विकेट लिए।

जानें कब और कैसे गिरा चेन्नई का विकेट

  • चेन्नई का पहला विकेट 10वें ओवर की चौथी बॉल पर सिकंदर रजा ने ऋतुराज गायकवाड को जितेश शर्मा के हाथों स्टंप कराया।
  • चेन्नई का दूसरा विकेट : 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर अर्शदीप सिंह ने शिवम दुबे को शाहरुख के हाथों कैच कराया।
  • चेन्नई का तीसरा विकेट17वें ओवर की पहली बॉल पर राहुल चाहर ने मोइन अली को जितेश शर्मा के हाथों स्टंप कराया।
  • चेन्नई का चौथा विकेट20वें ओवर की पहली बॉल पर सैम करन ने जडेजा को लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11 : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर : राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद।

पंजाब किंग्स प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायड़े, सिंकदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत सिंह भाटिया, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट और हरप्रीत बरार।

 

Tags:

Chennai super kingsCricket News in HindiCSKCSK vs PBKSIPLIPL 2023Latest Cricket News UpdatesMS DhonipbksPunjab Kingssam curran
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue