राजीव मिश्रा:
स्कोर बोर्ड पर 212 रन का टारगेट लगा हो तो आप सोचेंगे कि पार्टी की तैयारी की जाए, पर मानो मिलर (Miller) और डुसेन (Dussen) मानो सोच कर आए थे कि भारतीय फैंस के पार्टी नहीं करने देंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया।
टीम के लिए कोई भी बॉलर अच्छा खेल नहीं दिखा पाया। मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने हार की वजह बताई है। भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा कि हमने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन हम जीतने के करीब थे। आपको कभी-कभी विरोधी टीम को भी श्रेय देना चाहिए।
ऋषभ पंत ने मिलर (Miller) और डुसेन (Dussen) की तारीफ़ करते हुए कहा कि मैच में डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन ने शानदार बल्लेबाजी की। इसी वजह से मैच हमसे दूर चला गया। जब हमने बैटिंग की तो पिच धीमी थी, लेकिन दूसरी पारी में पिच बेहतर हो गई।
पंत ने आगे बोलते हुए कहा कि ओपनर्स ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। वैसे भारतीय गेंदबाज़ों की आसान लेंथ पर की गई गेंदबाज़ी हमेशा चर्चा में रहेगी, भारतीय गेंदबाजों ने मैच में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें : युवा हिंदुस्तान लाएगा मैदान पर तूफ़ान
टीम के लिए एक भी बॉलर विकेट लेना तो दूर रन रोकने में कामयाब नहीं रहा। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 43 रन दिए। वहीं, आवेश खान ने 4 ओवर में 35 रन खर्च कर दिए। हर्षल पटेल भी खासे महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 43 रन दिए।
वहीं, अक्षर पटेल ने चार ओवर में 40 रन दिए। हार्दिक ने एक ओवर में 18 रन दिए। आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। उन्होंने दो ओवर में 24 रन दिए। इन गेंदबाजों ने कुल मिलाकर मैच में सिर्फ तीन विकेट हासिल किए।
इनके खराब फॉर्म की वजह से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 23 रनों का योगदान दिया।
भारत ने साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 212 रनों का टारगेट दिया था, जिसे अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट खोकर 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। अफ्रीका के खिलाफ हार के साथ ही भारत का लगातार 13 टी-20 मैच जीतने का सपना भी टूट गया।
भारतीय टीम को अब अगला मैच रविवार को खेलना है और कोच द्रविड़ के सामने बड़ा चैलेंज ये होगा कि गेंदबाज़ी में थोड़ी विविधता के साथ लेंथ में थोड़ा सुधार करें नहीं तो अफ़्रीका के बल्लेबाज़ ऐसी गेंदबाज़ी के खिलाफ बेबाक होकर बल्लेबाज़ी कर मैच जीतते रहेगें।
ये भी पढ़ें : केन विलियमसन पाए गए COVID पॉजिटिव, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर
ये भी पढ़ें : लगातार 13वां टी-20 मुकाबले जीतने से चूकी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 में अपना सबसे सफल रन-चेज किया दर्ज
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.