संबंधित खबरें
कप्तान की दादागिरी! खुद रन नहीं बना रहे Rohit Sharma, मेलबर्न टेस्ट में संकटमोचन KL Rahul के साथ ये क्या कर डाला
Rohit Sharma ने इन दो दिग्गजों के खिलाफ चली ऐसी चाल, सुनकर भड़क जाएंगे फैंस, सिर्फ 1 आदमी होगा खुश
आतंक और दहशत के बीच, Pakistan को सालों बाद नसीब हुई ICC इवेंट की मेजबानी, जानिए आखिरी बार कब मिला था यह मौका?
भारत के स्टार क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, फर्जीवाड़े से जुड़ा है मामला, जान उड़ जाएंगे होश
पिता बने Axar Patel, घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी, बच्चे के नाम का किया खुलासा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होने वाला है कमाल, किंग कोहली के इस रिकॉर्ड को धुएं में उड़ा देगा ये युवा खिलाड़ी?
राहुल कादियान:
भारतीय महिला क्रिकेट की बात हो और मिताली राज (Mithali Raj) का जिक्र ना हो, ये भला कैसे हो सकता है। लेकिन अब ये नाम मैदान पर दोबार कभी सुनाई नहीं देगा। अब भारतीय जर्सी में ये सितारा कभी दिखाई नहीं देगा। क्योंकि भारतीय पूर्व कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट से तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
मिताली राज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी कि अब वो क्रिकेट को अलविदा कह रही हैं। मिताली ने सभी को थैंक यू बोला है। मिलाती ने लगभग 23 साल भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला है। मिताली का डेब्यू 26 जून 1999 को हुआ था।
तब से अब तक मिताली ने भारतीय क्रिकेट के लिए जी जान लगाकर जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन अब ये नाम इस जर्सी में कम से कम मैदान पर दिखाई नहीं देगा।
39 साल की मिताली ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 10,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं। उन्होंने साल 2000 में भारत के लिए पहला वर्ल्ड कप खेला था। इसके बाद 2005, 2009, 2013, 2017 और 2022 में भी मिताली टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप खेलने मैदान पर उतर चुकी हैं।
यानी मिताली भारतीय टीम के लिए अब तक सबसे ज्यादा 6 वर्ल्ड कप खेल चुकी है। जो महिला क्रिकेट में सबसे अधिक है। सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने के मामले में मिताली ने न्यूजीलैंड की पूर्व क्रिकेटर डेब्बी हॉकली और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा था।
संन्यास कि घोषणा करते हुए मिताली राज (Mithali Raj) ने एक चिट्ठी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट की है और इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘भारतीय नीली जर्सी पहनने के लिए मैंने एक छोटी बच्ची की तरह शुरुआत की थी, क्योंकि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान है।
इस यात्रा में मैंने अच्छा और बुरा सब देखा है। हर एक घटना ने मुझे कुछ नया सिखाया है। यह 23 साल मेरे लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण, सुखद और परिपूर्ण रहे हैं। सभी यात्राओं की तरह इसे भी खत्म होना था। मैं आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले रही हूं।’
मिताली राज ने आगे कहा, ‘मैंने जब भी मैदान पर कदम रखा, हमेशा अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की। मेरा इरादा हमेशा भारत को जीताने का रहा। मैं तिरंगे का प्रतिनिधित्व करने के लिए मिले हर मौके को अपने साथ संजोकर रखूंगी। मैं महसूस करती हूं कि मेरे करियर को समाप्त करने का यह सही समय है।
भारतीय टीम योग्य और हुनरमंद युवा खिलाड़ियों के हाथों में है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा है। मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर बीसीसीआई और श्री जय शाह सर से मिले समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगी।
इतने सालों तक भारतीय टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इसने मुझे एक बेहतर इंसान के रूप में ढाला है। मैं उम्मीद करती हूं कि इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट को भी एक बेहतर रूप मिला होगा। यह यात्रा यहां खत्म होती है लेकिन एक नई यात्रा शुरू होगी।
मैं इस खेल में बने रहना चाहती हूं। मैं इस खेल से प्यार करती हूं। मुझे भारत और पूरी दुनिया में महिला क्रिकेट की बढ़ोत्तरी के लिए योगदान देने में खुशी होगी। मेरे सभी फैंस का बहुत धन्यवाद।’ आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए भी धन्यवाद।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.