Hindi News / Sports / Mumbai And Lucknow Will Clash In The Eliminator Of Ipl Today

आईपीएल के एलिमिनेटर में आज मुंबई और लखनऊ की होगी भिड़ंत, हारने वाली टीम होगी फ़ाइनल की रेस से बाहर

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) LSG vs MI: बीते मंगलवार यानी कल आपने IPL 2023 के पहले क्वालिफायर का रोमांच देखा। आज इस सीजन के एलिमिनेटर का मजा लेने के लिए तैयार रहिए। बता दें, मुंबई और लखनऊ का मैच भी चेन्नई के उसी मैदान पर होगा, जिस पर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) LSG vs MI: बीते मंगलवार यानी कल आपने IPL 2023 के पहले क्वालिफायर का रोमांच देखा। आज इस सीजन के एलिमिनेटर का मजा लेने के लिए तैयार रहिए। बता दें, मुंबई और लखनऊ का मैच भी चेन्नई के उसी मैदान पर होगा, जिस पर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला क्वालिफायर खेला गया। यानि आज का मुकाबला भी एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्या होता है एलिमिनेटर मुकाबला

बता दें, एलिमिनेटर में आज मुंबई और लखनऊ की भिड़ंत होने वाली है। मालूम हो, एलिमिनेट का मतलब ही होता है कोई फाइनल की रेस से बाहर होगा। वहीं आज जो टीम जीतेगी को 26 मई को अहमदाबाद के मैदान पर दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस की चुनौती का सामना करेगी।

RCB के स्पिन कोच मलोलन रंगराजन ने पाटीदार की कप्तानी, देवदत्त पाडिक्कल की फॉर्म और स्पिन कॉम्बिनेशन पर की बात

प्लेऑफ में पहली बार होगी टक्कर, लखनऊ का पलड़ा भारी

बता दें, IPL के प्लेऑफ में दोनों टीमें पहली बार आमने -सामने होने वाली हैं। मुंबई और लखनऊ की ओवरऑल चौथी भिड़ंत होगी। मालूम हो , इससे पहले खेले तीनों ही मुंकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं। यानि, मुंबई का इतिहास LSG के खिलाफ बिल्कुल भी अच्छा नहीं है और उस हिसाब से खुद को एलिमिनेशन से बचाना उसके लिए बड़ी चुनौती होगी।

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

बता दें,चेन्नई के इस स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों की बात करे तो एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो इस मैदान पर दूसरी पारी में रन चेज करना आसान होता है। इसलिए चेपॉक के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। मालूम हो, इस सीजन खेले गए यहां 7 में से 4 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का हार का सामना करना पड़ा है। सीधे तौर पर बात करे तो जिस टीम के स्पिनर्स चल गए वो टीम मैदान मार जाती है।

ALSO READ :http://आईपीएल के पहले क्वालीफायर में गुजरात और चेन्नई के बीच होगा मुकाबला, हार्दिक की टीम को पहली बार हरा पाएंगे धोनी के धुरंधर

Tags:

dream 11IPL 2023krunal pandyalsg vs miLucknow Super GiantsMumbai IndiansRohit Sharmaमुंबई इंडियंसरोहित शर्मालखनऊ सुपर जायंट्स
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue