संबंधित खबरें
IND vs AUS 1st Test: शर्मनाक! भारतीय टीम की फिसड्डी बल्लेबाजी, कंगारुओं के सामने 150 पर टेके घुटने, इन धुरंधरो की खली कमी
IPL 2025: सामने आई डेट, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का त्योहार, जानिए अगले तीन साल का शेड्यूल!
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने की भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से होगी जीत
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
NZ beat SCO in Must Win T20 Match : टी20 विश्व कप में आज न्यूजीलैंड और स्काटलैंड के बीच मुकाबले को न्यूजीलैंड ने जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काटलैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना पाई। वहीं सेमीफाइनल के लिहाज से दोनों टीमों का यह मैच जीतना जरूरी था। लेकिन बाजी न्यूजीलैंड ने मार ली। NZ beat SCO in Must Win T20 Match
न्यूजीलैंड की तरफ से सोढी ने 2, बोल्ट ने 2 और साउदी ने 1 विकेट झटका। इस विश्व कप में न्यूजीलैंड ने विश्व कप में 3 मुकाबले खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड ने पिछले मैच में भारत को हराया था। अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड पाकिस्तान से हारा था। अगर स्काटलैंड की बात करें तो स्काटलैंड ने 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। NZ beat SCO in Must Win T20 Match
न्यूजीलैंड के 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काटलैंड की शुरूआत अच्छी रही। 2 विकेट के नुकसान पर स्काटलैंड ने 10 ओवर मे 76 रन बनाए। स्काटलैंड ने पहली विकेट दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर गंवाई। बोल्ट ने कोटर्ज को आउट किया। पारी के छठे ओवर में मैथ्यू क्रास ने मिलेन को लगातार 5 चौके जड़े। आठवें ओवर की पांचवी गेंद पर सोढी ने मुनसे का आउट किया। आउट होने से पहले मुनसे ने इस ओवर में सोढी को 2 छक्के भी जड़े थे। NZ beat SCO in Must Win T20 Match
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और स्कॉटलैंड के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा था। जिसमें मार्टिन गुप्टिल ने 56 गेंदों में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 33 रन बनाए। आज के मैच में कप्तान केन विलियमसन बिना खाता खोले आउट हुए। स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रेडली व्हील और सैयान शरीफ ने दो-दो विकेट झटके थे
वैसे तो पूरे विश्व कप में गेंदबाजी न्यूजीलैंड का सबसे मजबूत पक्ष रही है लेकिन आज के मैच में उनके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काटलैंड की टीम जब अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी तो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों से सूझबूझ से गेंदबाजी करते हुए मैच स्काटलैंड के पक्ष से छीन लिया। विश्व कप के पहले दो मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने विरोधी टीम को अपनी सधी हुई गेंदबाजी से परेशान कर दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजों ने सिर्फ 134 रन बनाये थे लेकिन गेंदबाजों ने पाकिस्तान को यह लक्ष्य हासिल करने में भी परेशान कर दिया था। वहीं भारतीय बल्लेबाजों को भी उन्होंने खासा परेशान किया। स्पिनर ईश सोढी और मिशेल सेंटनेर ने 8 ओवर में मात्र 32 रन दिए और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली के कीमती विकेट भी लिए।
अगर न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने अगले दोनों मैच भी जीतने होंगे। आज के मैच में न्यूजीलैंड ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए स्काटलैंड को हराया। वहीं अगले दो मैच में भी टीम जीत हासिल करना चाहेगी। जिससे उसकी नेटर रनरेट में बढ़ावा हो। NZ beat SCO in Must Win T20 Match
वहीं भारतीय टीम के समर्थक भी चाहेंगे कि न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से अपना मुकाबला हार जाए। पहले मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद केन विलियम्सन की टीम ने भारत को आठ विकेट से हराकर वापसी की। न्यूजीलैंड टीम को अंतिम चार में पहुंचने के लिए बाकी दो मैच जीतने होंगे।
Read More : NZ vs SCO T20 World Cup Live action स्काटलैंड ने 10 ओवर में बनाए 76 रन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.