Mohsin Naqvi reacts to India No Handshake Policy
BCCI PCB Relations: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने भारत की “हाथ न मिलाने” की पॉलिसी पर बात करते हुए कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपना मौजूदा रुख जारी रखता है, तो पाकिस्तान भी ऐसा ही करेगा. सितंबर में एशिया कप के बाद से, भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने इंटरनेशनल मैचों के दौरान अपने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया है. भारत ने इस महीने की शुरुआत में U19 एशिया कप के दौरान भी यही रुख बनाए रखा.
लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए, नकवी – जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं – ने साफ किया कि PCB का भारत के साथ हाथ मिलाने या दूसरे फॉर्मल इशारे करने के लिए मजबूर करने का कोई इरादा नहीं है.
नकवी ने कहा, ‘हमारा विश्वास आज भी वही है, और मेरा यकीन मानिए, प्रधानमंत्री ने खुद मुझे दो बार कहा है कि हमें इन सब में राजनीति को नहीं आने देना चाहिए. पहले दिन से ही हमारा रुख रहा है कि क्रिकेट और राजनीति अलग-अलग रहने चाहिए. उस दिन सरफराज ने आपको बताया होगा कि किस तरह का रवैया दिखाया गया था, और वह कैसा था.’
नकवी ने सुझाव दिया कि पाकिस्तान भारत द्वारा चुने गए किसी भी रास्ते का सम्मान करेगा, लेकिन वे अपने पड़ोसी देश के साथ बराबरी के आधार पर मुकाबला करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि अगर वे हाथ नहीं मिलाना चाहते, तो हमारी भी ऐसी कोई खास इच्छा नहीं है. जो कुछ भी होगा, वह भारत के साथ बराबरी के आधार पर होगा. और आप देखेंगे, यह तरीका आगे भी जारी रहेगा. यह मुमकिन नहीं है कि वे एक काम करें और हम पीछे हट जाएं – ऐसा बिल्कुल नहीं होगा.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच दुश्मनी चरम पर पहुंच गई है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 भारतीय पर्यटकों को मार डाला था. इसके जवाब में, भारत ने सीमा पार आतंकी ढांचे को खत्म करने के मकसद से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम का एक मिलिट्री अभियान शुरू किया.
Viral Video: एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें…
Bigg Boss 10 Winner: सालमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस के एक सीजन में…
बिग बॉस 11 बिग बॉस का पहला ऐसा सीजन था जिसकी वोटिंग वूट के माध्यम…
Harshvardhan Rane Fan-Bodyguard Fight: हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमे हर्षवर्धन राणे…
Bank Holidays January 2026: जनवरी 2026 में बैंक कुल 16 दिन बंद रहेंगे. ये छुट्टियाँ पूरे…
“ધૂરંધર” અને “ખાનાની બ્રધર્સ”ની કથા કોઈ કલ્પિત વાર્તા નથી, પરંતુ સંપૂર્ણપણે વાસ્તવિક છે. જાવેદ ખાનાની…