Hindi News / Sports / Pkl 11 Ashu Helped Dabang Delhi Hold Puneri Paltan To A Draw Paltan Reached The Top Despite The Tie

PKL-11:आशू की बदौलत दबंग दिल्ली ने पुनेरी पल्टन को बराबरी पर रोका, टाई के बावजूद शीर्ष पर पहुंचे पल्टन

India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:आशू मलिक (17 अंक) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के 50वें मैच में एक समय 12 अंक से पिछड़ रहे होने के बावजूद पुनेरी पल्टन को 38-38 की बराबरी पर रोक लिया। यह पल्टन […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:आशू मलिक (17 अंक) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के 50वें मैच में एक समय 12 अंक से पिछड़ रहे होने के बावजूद पुनेरी पल्टन को 38-38 की बराबरी पर रोक लिया। यह पल्टन का दूसरा जबकि दिल्ली का पहला टाई है। इस टाई ने हालांकि पल्टन को अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा दिया है।यह इस सीजन का चौथा टाई है औऱ इसे आशू के बेहतरीन खेल के कारण हमेशा याद रखा जाएगा। आशू ने ऐसे मौके पर सुपर रेड के साथ पल्टन का सूपड़ा साफ किया था, जब दिल्ली की हार तय नजर आ रही थी। इस मैच में मोहित ने 6 अंक लिए और डिफेंस से योगेश ने चार अंक लिए। पल्टन के लिए आकाश ने रेड में 8 जबकि अमन ने डिफेंस में 6 अंक लिए।

अंक तालिका में शीर्ष पर जाने को आतुर पल्टन ने अच्छी शुरुआत करते हुए शुरुआती 10 मिनट में दिल्ली को एक बार आलआउट करते हुए 13-6 की लीड बना ली। चार मिनट के खेल के बाद पल्टन 4-1 से आगे थे। उसने दिल्ली के तीनों मेन रेडर्स को बाहर कर आलआउट की स्थिति बनाई थी लेकिन मोहित को सुपर टैकल कर दिल्ली ने स्कोर 4-6 कर दिया।रिवाइव होकर आए आशू ने फिर एक अंक के साथ स्कोर 5-6 किया लेकिन फिर दिल्ली की टीम आलआउट नहीं टाल सकी। आलइन के बाद पल्टन ने दो अंक लेते हुए फासला 9 का कर लिया लेकिन आशू ने दो अंक की रेड के साथ वापसी की आस जगाई। फिर डिफेंस ने आकाश का शिकार कर लिया।

IPL2025: Punjab Kings ने धर्मशाला में ट्रेनिंग कैंप शुरू किया, आईपीएल 2025 की तैयारी जोरों पर

pkl-11

अगली रेड पर आशू ने जबरदस्त छलांग के साथ फासला 5 का कर दिया। अब पल्टन के लिए सुपर टैकल आन था। आशू डू ओर डाई रेड पर गए और गौरव का शिकार कर लौटे। फिर डिफेंस ने मोहित को डैश कर दिया। लेकिन इस रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। फिर पल्टन ने आशू को सुपर टैकल कर स्कोर 17-12 कर दिया।हाफ टाइम से पहले दिल्ली के डिफेंस ने अजीत को लपक स्कोर 13-19 किया लेकिन पल्टन ने आशीष को सुपर टैकल कर 21-13 स्कोर के साथ पाला बदला। अमन ने इस सुपर टैकल के साथ हाई-5 पूरा किया। हाफटाइम के बाद हालांकि दिल्ली ने पल्टन को पहली बार आलआउट कर स्कोर 18-22 कर दिया।

आशू ने अगली रेड पर बोनस के साथ सुपर-10 पूरा किया लेकिन वह लपके भी गए। 35 मिनट की समाप्ति तक पल्टन ने 6 अंक की लीड बना रखी थी। दिल्ली ने फासले को चार का किया लेकिन आकाश ने दो अंक की रेड के साथ फासला फिर 6 का कर दिया। फिर पंकज ने गौरव को लपक स्कोर 29-22 कर दिया।दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन था। मोहित ने दो रेड में दो अंक लेकर दिल्ली को आलआउट की ओर धकेला और फिर उसे अंजाम देकर 35-24 की लीड ले ली। आलइन के बाद दिल्ली ने लगातार तीन अंक के साथ वापसी की राह पकड़ी। इस बीच योगेश ने पीकेएल में अपना 100वां टैकल प्वाइंट पूरा किया।

इसी बीच आशू ने एक सुपर रेड के साथ पल्टन का सूपड़ा साफ कर स्कोर 33-36 कर दिया। दो मिनट बचे थे और पल्टन दो अंक से आगे थे। दिल्ली ने हालांकि फासले को एक तक पहुंचा दिया। बीते पांच मिनट में दिल्ली ने 2 के मुकाबले 10 अंक हासिल किए। पांच के डिफेंस में आशू गए और स्कोर बराबर कर दिया। अब 11 सेकेंड बचे थे।मैच की अंतिम रेड पर आकाश कोई अंक नहीं ले सके और इस तरह सीजन 11 का 50वां मैच हार जीत के बिना समाप्त हुआ।

मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी में हुआ जोरदार विस्फोट, 8 लोग झुलसे, धमाका इतना तेज की कई किलोमीटर तक सुनाई दी आवाज

Tags:

"pkl 11India newssports newsSports news in hindiइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue