PM Modi wishes Mandhana: विमेंस वर्ल्ड कप स्टार स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्यार, भरोसे और साथ की सीख भरा एक खास संदेश भेजा.
PM Modi Congratulates Smriti Mandhana for her Wedding
Palash Muchhal Engagement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की बल्लेबाज और हाल ही में वर्ल्ड कप जीतने वाली स्मृति मंधाना को म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल के साथ उनकी सगाई पर दिल से शुभकामनाएं दीं और इस पल को दो कामयाब लोगों का खुशी भरा मिलन बताया. एक खास मैसेज में, प्रधानमंत्री ने दोनों परिवारों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह कपल अपने साथ के सफ़र से अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित करता रहेगा.
पीएम मोदी ने कपल को साथ में खुशहाल ज़िंदगी की शुभकामनाएं दीं और अपने नोट में प्यार, भरोसे और साथ रहने के बारे में बात की. लेटर में, प्रधानमंत्री मोदी ने स्मृति और पलाश को उनकी शादी के लिए भी बधाई दी, जो 23 नवंबर को होने वाली है, जिसके बारे में कपल ने अभी तक खुद नहीं बताया है. पीएम मोदी ने लिखा कि स्मृति और पलाश भरोसे पर आधारित एक साथ ज़िंदगी जिएं, हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहें, प्यार से ज़िम्मेदारियां निभाएं और एक-दूसरे की खूबियों और कमियों के ज़रिए साथ मिलकर आगे बढ़ें.

प्रधानमंत्री की शुभकामनाएं मंधाना के पहले अपनी सगाई की मज़ेदार पुष्टि के बाद आईं. फॉर्मल अनाउंसमेंट के बजाय, इंडिया की बैटर ने एक मज़ेदार और हल्का-फुल्का रास्ता चुना, और टीममेट्स जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयांका पाटिल और राधा यादव के साथ इंस्टाग्राम पर एक डांस रील शेयर की. लगे रहो मुन्ना भाई के बॉलीवुड गाने ‘समझो हो ही गया’ पर बने इस वीडियो में चारों को एक कोरियोग्राफ किए गए रूटीन का मज़ा लेते हुए दिखाया गया. रील के आखिरी पलों में, मंधाना ने धीरे से अपनी सगाई की अंगूठी दिखाई, जिससे फैंस उत्साहित हो गए.
फील्ड पर, मंधाना के लिए यह एक शानदार दौर रहा है. स्टाइलिश लेफ्ट-हैंडर ने इंडिया की पहली ICC विमेंस ODI वर्ल्ड कप जीत में अहम रोल निभाया. वह टूर्नामेंट में इंडियन बैटिंग चार्ट में टॉप पर रहीं और 9 इनिंग्स में रिकॉर्ड तोड़ 434 रन बनाए, जिससे वह वर्ल्ड कप के एक एडिशन में किसी भारतीय की तरफ से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली प्लेयर बन गईं. इस दौरान, उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक यादगार सेंचुरी भी लगाई और टॉप ऑर्डर में कई ज़रूरी पार्टनरशिप कीं. वह इस कॉम्पिटिशन में दूसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं.
ICC U19 ODI WC: भारत की अंडर-19 टीम 15 जनवरी से विश्व कप अभियान की…
Makar Sankranti: PM मोदी ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अपने आधिकारिक आवास पर…
UPSC IAS Story: इंजीनियरिंग के बाद देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए…
Karnataka vs Vidarbha 1st Semi-Final:कर्नाटक और विदर्भ के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार, 15 जनवरी…
Army Day Parade 2026: आज 15 जनवरी की सुबह गुलाबी नगरी के नाम से फेमस जयपुर…
UPSC CSE 2026 Notification Date: यूपीएससी सिविल सर्विसेज भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन को लेकर एक…