Hindi News / Sports / Rajasthan Royals Defeated Lsg In A Thrilling Match Captain Samson Batted Brilliantly India News

IPL 2024, LSG vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में दी LSG को मात, कप्तान सैमसन ने की ताबरतोड़ बैटिंग

India News (इंडिया न्यूज), LSG vs RR Highlights: दिन के दूसरे मुकाबले में आज लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने हैं। मुकाबला लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकान स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), LSG vs RR Highlights: दिन के दूसरे मुकाबले में आज लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने हैं। मुकाबला लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकान स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। वहीं लखनऊ की ओर से दिए गए 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से इस मैच को जीत ली। कप्तान संजू सैमसन ने ताबडतोड 71 रन की पारी खेली।

RR की बल्लेबाजी

  • जोस बटलर- 34 रन
  • यशस्वी जयसवाल- 24 रन
  • रियान पराग- 14 रन
  • संजू सैमसन- 71 रन
  • ध्रुव जुरेल- 52 रन

LSG की गेंदबाजी

  • यश ठाकुर- 1 विकेट
  • मार्कस स्टोइनिस- 1 विकेट
  • अमित मिश्रा- 1 विकेट

LSG की बल्लेबाजी

  • दीपक हुड्डा- 50 रन
  • मार्कस स्टोइनिस- 0 रन
  • क्विंटन डिकॉक- 8 रन
  • निकोलस पूरन- 11 रन
  • के एल राहुल- 76 रन
  • आयुष बदोनी- 18 रन*
  • क्रुणाल पांड्या- 15 रन*

RR की गेंदबाजी

  • ट्रेंट बोल्ट- 1 विकेट
  • संदीप शर्मा- 2 विकेट
  • आवेश खान- 1 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन- 1 विकेट

11:37 PM, 27-APR-2024

‘तुमसे अच्छे तो…’ असहनीय हुई हिंदी कमेंट्री, फैन ने VIDEO बनाकर लगाई लताड़, जानिए किस से कर दी तुलना

LSG vs RR Highlights

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को दी मात

बता दें कि 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (34 रन) और यशश्वी जयसवाल (24 रन) ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। जिसके बाद पॉवरप्ले की आखिरी गेंद पर यश ठाकुर ने बटलर को आउट किया। उसके कुछ समय बाद जयसवाल भी स्टोइनिस का शिकार हो गए। परंतु कप्तान संजु सैमसन (71 रन) ने एक तरफ से ताबरतोड़ बैटिंग जारी रखी। बाद में उनको ध्रुव जुरेल (52 रन) का साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। सैमसन और जुरेल दोनों शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इनके अलावा रियान पराग ने 14 रन बनाए। वहीं लखनऊ की तरफ से यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट झटके।

08:34 PM, 27-APR-2024

LSG vs RR Live : लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दीपक हुड्डा को आउट कर राजस्थान को तीसरी सफलता दिलाई। दीपक हुड्डा ने केएल राहुल के साथ मिलकर शानदार साझेदारी निभाई और अर्धशतक भी पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी पूरी की, लेकिन अश्विन ने इस पार्टनरशिप का अंत किया। दीपक हुड्डा 31 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए।

07:42 PM, 27-APR-2024

LSG vs RR Live : लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा

तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई। क्विटंन डिकॉक के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे स्टोइनिस इस मैच में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके और संदीप ने उन्हें खाता खोले बिना पवेलियन लौटाया। लखनऊ की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही है और टीम ने 11 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल कप्तान केएल राहुल के साथ दीपक हुड्डा क्रीज पर मौजूद हैं।

07:34 PM, 27-APR-2024

LSG vs RR Live : लखनऊ का पहला विकेट गिरा

तेज गेंदबाज टेंट बोल्ट ने क्विंटन डिकॉक को आउट कर लखनऊ को पहला झटका दिया। डिकॉक ने बोल्ट की शुरुआती दो गेंदों पर चौका जड़ा, लेकिन तीसरी गेंद पर बोल्ड ने डिकॉक की गिल्लियां बिखेर दी। डिकॉक तीन गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए।

07:07 PM, 27-APR-2024

LSG vs RR Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पोवेव, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

इंपैक्ट सबः रियान पराग, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, तनुष कोटियान।

लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।

इंपैक्ट सबः अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमरन सिद्धार्थ।

07:02 PM, 27-APR-2024

LSG vs RR Live : राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान सुपरजाएंट्स के कप्तान संजू सैमसन ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान ने इस मैच के लिए अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। लखनऊ ने भी मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

Tags:

"ipl 2024"Cricket News in HindiIndia newsindia news hindiindia news latestIndia News SportsindianewsIPLLatest Cricket News UpdatesLSG vs RRRR vs LSGt20 ipl today matchइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue