Hindi News / Sports / Rcb Flies Under The Storm Of Srh Batsmen Hyderabad Beats Bengaluru By 25 Runs India News

IPL 2024, SRH VS RCB Highlights: SRH के बल्लेबाजों के आंधी में उड़ी RCB, बेंगलुरु को हैदराबाद ने 25 रनों से हराया

India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, SRH VS RCB Live Score: आईपीएल (IPL 2024) के 30वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने है। मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, SRH VS RCB Live Score: आईपीएल (IPL 2024) के 30वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने है। मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए। इस मैच में बेंगलुरु को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की तरफ से दिनेश कार्तिक, फाफ डु फ्लेसिस और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की।

RCB की बल्लेबाजी

  • विराट कोहली- 42 रन
  • फाफ डु प्लेसिस- 62 रन
  • विल जैक्स- 7 रन
  • रजत पाटीदार- 9 रन
  • सौरव चौहान- 0 रन
  • महिपाल लोमरोर- 19 रन
  • दिनेश कार्तिक- 83 रन
  • अनुज रावत- 25 रन*
  • विजयकुमार विशाक- 1 रन*

SRH की गेंदबाजी

  • मयंक मारकंडे- 2 विकेट
  • पैट कमिंस- 3 विकेट
  • टी. नटराजन- 1 विकेट

SRH की बल्लेबाजी

  • अभिषेक शर्मा- 34 रन
  • ट्रेविस हेड- 102 रन
  • हेनरिच क्लासेन- 67 रन
  • अब्दुल समद- 37 रन *
  • एडेन मार्करम- 32 रन *

RCB की गेंदबाजी

  • रीस टॉप्ले- 1 विकेट
  • लॉकी फर्ग्यूसन- 2 विकेट

IPL 2024: क्या WWE सुपरस्टार अंडरटेकर की नकल करते हैं मथीशा पथिराना? शिवम दुबे के सवाल पर दिया ऐसा जवाब – Indianews

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एशियाई चैंपियनशिप 2025 जीती, खेल मंत्री ने किया सम्मानित

SRH VS RCB Highlights:

बेंगलुरु को मिली 25 रन से शिकस्त

बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा दिए गए 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए। इस मैच में बेंगलुरु को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने आई आरसीबी को सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (42 रन) और फाफ डु फ्लेसिस (62 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 80 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को स्पिनर मयंक मारकंडे ने विराट को आउट कर तोड़ी। उसके बाद फाफ ने अच्छी बल्लेबाजी की। परंतु फिर विकेट का पतन हुआ। अंत में दिनेश कार्तिक (83 रन) ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की।

उनके अलावा आरसीबी की तरफ से विल जैक्स- 7 रन, रजत पाटीदार- 9 रन, सौरव चौहान- 0 रन, महिपाल लोमरोर- 19 रन, अनुज रावत- 25 रन*, विजयकुमार विशाक- 1 रन* बनाएं। SRH की तरफ से मयंक मारकंडे ने 2 विकेट, कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट और टी. नटराजन ने 1 विकेट चटकाएं

हैदराबाद ने बेंगलुरु को दिया 288 रन का टारगेट

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रच दिया। हैदराबाद IPL इतिहास का सबसे बड़ा टोटल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने खड़ा कर दिया। हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड शानदार 102 रनों की पारी खेली। वहीं हेनरिच क्लासेन ने 67 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 34 रन की पारी खेली। अब्दुल समद ने नाबाद 37 रन की पारी खेली। एडेन मार्करम ने नाबाद 32 रन की पारी खेली।

लॉकी फर्ग्यूसन ने झटके 2 विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी की बात करें तो लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए। वहीं रीस टॉप्ले ने 1 विकेट लिए।

08 :56 PM, 15-APR-2024

RCB vs SRH Live : हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा

फर्ग्यूसन ने आरसीबी को एक बार फिर खुश होने का मौका देते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हेनरिच क्लासेन को आउट कर दिया है। क्लासेन के रूप में हैराबाद को तीसरा झटका लगा है। क्लासेन 31 गेंदों पर 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फर्ग्यूसन का इस मैच का यह दूसरा विकेट है। क्रीज पर एडेन मार्रक्रम के साथ अब्दुल समद मौजूद हैं।

08 :35  PM, 15-APR-2024

RCB vs SRH Live : हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा

165 रन के स्कोर पर हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा। आरसीबी के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। हेड 41 गेंदों पर नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ क्लासेन और हेड के बीच हुई 57 रनों की साझेदारी का अंत हुआ।

08 :07  PM, 15-APR-2024

RCB vs SRH Live : हैदराबाद का पहला विकेट गिरा

108 रन के स्कोर पर हैदराबाद का पहला विकेट गिरा। आरसीबी के गेंदबाज रीस टॉप्ली ने  को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका दिया है। अभिषेक शर्मा 34 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक और हेड के बीच पहले विकेट के लिए हुई 108 रनों की साझेदारी हुई।

07:54 PM, 15-APR-2024

RCB vs SRH Live :ट्रेविस हेड ने जड़ा अर्धशतक

ट्रेविस हेड ने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा दिया है। उनके इस अर्धशतक में 3 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।

07:06 PM, 15-APR-2024

RCB vs SRH Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन। इंपैक्ट सबः उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरुः विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार विशाक, रीस टॉप्ले, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल। इंपैक्ट सबः सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।

07:01 PM, 15-APR-2024

RCB VS SRH Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टॉस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करेन का फैसला किया है

Tags:

"ipl 2024"india news hindiindia news latestIndia News SportsindianewsIPLRCB vs SRHroyal challengers bangalore vs sunrisers hyderabadsports newsSRH vs RCBSunrisers Hyderabadt20 ipl today matchइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue