इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Rishabh Pant latest news): भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल होने के बाद से हॉस्पिटल में भर्ती हैं. क्रिकेटर पंत की कार 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. क्रिकेटर की कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इस भीषण हादसे में ऋषभ पंत के सिर, पीठ और पैरों में काफी चोट आई थी.
हाल ही में ऋषभ पंत तबियत को लेकर बड़ी अपडेट आई है, जिसमें वह ठीक बताये गए है और उनको आईसीयू के प्राइवेट सुइट में शिफ्ट कर दिया गया है. एक्सीडेंट के बाद वह चोट से उबर रहे हैं और इफेक्शन के डर के कारण यह फैसला लिया गया है. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक श्याम शर्मा ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
(PC:jansatta)
डीडीसीए के निदेशक के निदेशक श्याम शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ” संक्रमण के डर से हमने उनके परिवार और अस्पताल प्रशासन से उन्हें प्राइवेट सुइट में शिफ्ट करने को कहा है. उनके हालत में सुधार हो रही है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.” इससे पहले डीडीसीए ने संक्रमण के खतरे के कारण फैंस और वीआईपी लोगों से ऋषभ पंत से अस्पताल में मिलने न आने को कहा था.
साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को घोषणा की कि 30 दिसंबर को रुड़की के पास एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 25 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पन्त के इलाज के लिए राज्य सरकार हरसंभव मदद मुहैया कराएगी.
Also Read: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर कपिल देव का बयान बोले-आप ड्राइवर रख सकते हैं…