India News (इंडिया न्यूज़),Rivaba Jadeja: भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रिवाबा जडेजा काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। रिवाबा वीडियो में जामनगर नॉर्थ से बीजेपी विधायक रविंद्र जडेजा एक महिला के साथ बहस कर रही है। इसके बाद अब रिवाबा जडेजा का बयान सामने आ रहा है। जिसमे रिवाबा जडेजा ने कहा कि” सांसद पूनमबेन मैडम ने चप्पल पहनकर बहादुरों को श्रद्धांजलि दी और मैंने चप्पल उतार दी। उन्होंने ऊंची आवाज में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी चप्पल नहीं उतारते लेकिन कुछ अज्ञानी लोग ओवर स्मार्ट हो जाते हैं। मुझे उनकी टिप्पणी पसंद नहीं आई, इसलिए मैंने आत्मसम्मान के कारण बोल दिया। क्या मैंने चप्पल उतारकर गलती की?”
सांसद पूनमबेन मैडम ने चप्पल पहनकर बहादुरों को श्रद्धांजलि दी और मैंने चप्पल उतार दी। उन्होंने ऊंची आवाज में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी चप्पल नहीं उतारते लेकिन कुछ अज्ञानी लोग ओवर स्मार्ट हो जाते हैं। मुझे उनकी टिप्पणी पसंद नहीं आई, इसलिए मैंने… pic.twitter.com/D01a2xoJ9C
![]()
Rivaba Jadeja
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2023
जानकारी के अनुसार रिवाबा एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान नाराज हो गई थीं। बता दे रिवाबा जडेजाएक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। कार्यक्रम के दौरान रिवाबा नाराज हो गईं और वह वहां मौजूद मेयर पर भड़क गईं। इतना ही नहीं, रिवाबा बीजेपी सांसद पूनमबेन मैडम पर भी भड़क गईं। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचीव कर मामले को शांत कराया। उस वक्त तब कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।