संबंधित खबरें
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?
430 दिन बाद भारतीय टीम में लौटा तूफानी गेंदबाज, वर्ल्डकप 2023 में बन गया था बल्लेबाजों का काल, क्यों रहा अब तक क्रिकेट से दूर?
BCCI ने भारतीय फैंस की भावनाओं को कुचला! पाकिस्तान के आगे टेक दिए घुटने, खबर सुनकर ठनक जाएगा माथा
10 रन भी नहीं बने! ICC World Cup का मजाक बनाने आई है यह टीम, विरोधी प्लेयर्स कर रहे हैं खिलवाड़
IND vs ENG 1st T20: पिच रिपोर्ट और टीमों के रिकॉर्ड के साथ जानिए मैच की पूरी रणनीति
RR vs RCB: आइपीएल के 16वें सीजन का 60वां मैच बेंगलुरु ने अपने नाम कर लिया है। बेंगलुरु इस मैच को राजस्थान के खिलाफ उसी के घर में जीता है। आरसीबी ने राजस्थान को 112 रन से हरा दिया है। टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम ने 10.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 59 रन ही बना सकी। यह IPL हिस्ट्री का तीसरा सबसे छोटा इनिंग टोटल है। दूसरा सबसे छोटा स्कोर भी RR के ही नाम है। 2009 में टीम 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी। तब भी बेंगलुरु ने ही टीम को ऑलआउट किया था। लीग के सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड RCB के नाम दर्ज है। बेंगलुरु की टीम 2017 में कोलकाता के खिलाफ 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी।इस जीत से RCB टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है। टीम के 12 मैचों के बाद 12 अंक हैं।
A formidable performance from @RCBTweets as they claim a mammoth 112-run victory in Jaipur 🙌
They climb to number 5️⃣ on the points table 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/NMSa3HfybT #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/BxkMKBsL3W
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
राजस्थान के दो ओपनर यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यशस्वी जायसवाल को पहले ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने कोहली के हाथों कैच कराया। वहीं जोस बटलर को वेन पार्नेल ने दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर सिराज के हाथों कैच कराया। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन शिमरोन हेटमायर ने बनाया, उन्होने 19 बॉल पर 35 रन की पारी खेली। जिसमें 4 छक्के और एक चौका शामिल है। इसके अलावा इस सीजन में पहली बार बल्लेबाजी करने आए जो रूट भी कुछ खास नहीं कर पाए और छठे ओवर की तीसरी बॉल पर वेन पार्नेल ने जो रूट को LBW कर दिया। वहीं कप्तान संजू सैमसन का बल्ला भी आज खामोश रहा और वह सिर्फ 4 रनों का ही योगदान दे सके।
बात करे आरसीबी की गेंदबाजी की तो बेंगलुरु के गेंदबाजो ने आज कमाल का प्रर्दशन किया। वेन पार्नेल ने तीन ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं माइकल ब्रेसवेल और करन शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट झटके।
For his incredible bowling spell that powered #RCB to a convincing win in Jaipur, @WayneParnell receives the Player of the Match award 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/NMSa3HfybT #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/fyGAUsLS0q
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
बैंगलोर के KGF कहे जाने वाले विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस में से विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। वो 7वें ओवर की आखिरी बॉल पर केएम आसिफ के शिकार हो गए और यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच हो गए। कोहली ने 19 गेंदो में 18 रन धीमी पारी खेली जिसमें एक चौका शामिल है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान डु प्लेसिस ने 44 गेंदो में 55 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 33 गेंदो में 54 रन की पारी खेली।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मधयक्रम ने आज फिर निराश किया। महिपाल लोमरोर ने 1 और माइकल ब्रेसवेल ने 9 रन बनाए। वहीं सीजन में लगातार फेल हो रहे दिनेश कार्तिक अपना खाता भी नहीं खोल सके। लेकिन अनुज रावत ने बैंगलोर के लिए कमाल का प्रर्दशन करते हुए 11 गेंदो में नाबाद 29 रन की पारी खेली।
राजस्थान के गेंदबाजो की बात करे तो एडम जम्पा और केएम आसिफ ने 2-2 विकेट झटके। वहीं संदीप शर्मा को 1 विकेट मिला। आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को कोई भी विकेट नहीं मिला।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : विजयकुमार वैशाख, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुलदीप यादव, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.