संबंधित खबरें
नीरज चोपड़ा और JSW स्पोर्ट्स ने 2025 में भारत में विश्वस्तरीय भाला प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना बनाई
जोंटी रोड्स ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का प्रदर्शन और रोहित शर्मा, विराट कोहली पर खुलकर बोले
भविष्य के खिलाड़ियों के लिए खेल नीति में बदलाव अनिवार्य: बाईचुंग भूटिया
भारत सरकार की राज्यमंत्री रक्षा खडसे का युवाओं के लिए संदेश: विकसित भारत के निर्माण में योगदान जरूरी
IND vs ENG:इस खिलाड़ी से क्यों डर रहे हैं चहल?पहले ही मैच में रच सकता है इतिहास, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान
Champions Trophy 2025: दुबई में पाक की खैर नहीं, मैच से पहले भारत के कारनामे देख कांप गया हर पाकिस्तानी
सबा करीम, इंडिया न्यूज:
Saba Kareem on IND vs PAK Match: वैसे भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा हाई वोल्टेज मुकाबले होते है। लेकिन इस बार भारतीय टीम कागजों पर काफी अच्छी थी लेकिन पॉवरप्ले में ही हमने मैच गंवा दिया। न बैटिंग पॉवरप्ले में हमारे बल्लेबाज चले और न ही गेंदबाज इस दौरान कोई विकेट दिला पाये। सच तो यह है कि पॉवरप्ले में जब हमने तीन विकेट गंवाये, तभी से पाकिस्तान ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी। हालांकि इसके बाद विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करके इस संकट से उबरने की कोशिश की लेकिन उन्हें ऋषभ पंत को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज से वैसा साथ नहीं मिल पाया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।
यह टीम इंडिया के लिए सबक है जिस पर मैं आगे कभी चर्चा करूंगा लेकिन साथ ही मैं यह भी कहूंगा कि अपने खिलाड़ियों पर भरोसा रखें। हमारे सभी 11 खिलाड़ी मैच विनर्स हैं। दरअसल, जब कोई टीम हारती है तो खिलाड़ियों की काबिलियत पर सवाल उठते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। सच तो यह है कि हम अपनी क्षमताओं के अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाये।
सवाल छठे गेंदबाज की गैर मौजूदगी पर भी उठ रहे हैं लेकिन मेरे ख्याल से जब हमारे फ्रंटलाइन बॉलर परफॉर्म नहीं कर पाये तो हम छठे गेंदबाज के आॅप्शन का सवाल क्यों उठाते हैं। सच्चाई यही है कि दोनों पॉवरप्ले भारत के लिए खराब रहे और वही निर्णायक भी रहे।
(लेखक टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता रह चुके हैं)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.