सबा करीम, इंडिया न्यूज:
Saba Kareem on IND vs PAK Match: वैसे भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा हाई वोल्टेज मुकाबले होते है। लेकिन इस बार भारतीय टीम कागजों पर काफी अच्छी थी लेकिन पॉवरप्ले में ही हमने मैच गंवा दिया। न बैटिंग पॉवरप्ले में हमारे बल्लेबाज चले और न ही गेंदबाज इस दौरान कोई विकेट दिला पाये। सच तो यह है कि पॉवरप्ले में जब हमने तीन विकेट गंवाये, तभी से पाकिस्तान ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी। हालांकि इसके बाद विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करके इस संकट से उबरने की कोशिश की लेकिन उन्हें ऋषभ पंत को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज से वैसा साथ नहीं मिल पाया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।
यह टीम इंडिया के लिए सबक है जिस पर मैं आगे कभी चर्चा करूंगा लेकिन साथ ही मैं यह भी कहूंगा कि अपने खिलाड़ियों पर भरोसा रखें। हमारे सभी 11 खिलाड़ी मैच विनर्स हैं। दरअसल, जब कोई टीम हारती है तो खिलाड़ियों की काबिलियत पर सवाल उठते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। सच तो यह है कि हम अपनी क्षमताओं के अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाये।
Saba Kareem on IND vs PAK Match
सवाल छठे गेंदबाज की गैर मौजूदगी पर भी उठ रहे हैं लेकिन मेरे ख्याल से जब हमारे फ्रंटलाइन बॉलर परफॉर्म नहीं कर पाये तो हम छठे गेंदबाज के आॅप्शन का सवाल क्यों उठाते हैं। सच्चाई यही है कि दोनों पॉवरप्ले भारत के लिए खराब रहे और वही निर्णायक भी रहे।
(लेखक टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता रह चुके हैं)