होम / टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स से हुई बड़ी चूक: सबा करीम

टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स से हुई बड़ी चूक: सबा करीम

Naveen Sharma • LAST UPDATED : June 30, 2022, 9:49 am IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली (Saba Karim):

इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें थम नहीं रही हैं। जहां पहले केएल राहुल इंजरी की वजह से पूरे दौरे से बाहर हो गये तो वहीं अब भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए।

ऐसे में अब रोहित का इस टेस्ट मैच में खेलना भी काफी मुश्किल माना जा रहा है। जिसके बाद अब सवाल यह खड़ा होता है कि रोहित के रिप्लेसमेंट में टीम इंडिया किस अन्य बल्लेबाज को ओपनिंग में मौका देगी। हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रोहित के रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड जरूर भेजा है।

लेकिन चिंता की बात यह है कि मयंक को वहां अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिल पाया है जितना इस दौरे पर मौजूद अन्य भारतीय खिलाड़ियों को मिला है। ऐसे में मेरे लिहाज से मयंक को बिना अभ्यास के ओपन करवाना भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

इसे टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स की सबसे बड़ी चूक ही कहा जाएगा क्योंकि मैनेजमेंट ने केएल राहुल के चोटिल होने के बाद किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं चुना और केवल दो ओपनर बल्लेबाज – रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर भेज दिया।

ओपनिंग के लिए पुजारा अच्छे विकल्प: Saba Karim

वहीं रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में शुभमन गिल के साथ मैं चेतेश्वर पुजारा को ओपन करवाना पसंद करूंगा। वह मयंक अग्रवाल से बेहतर विकल्प हैं। नंबर 3 पर हनुमा विहारी, नंबर 4 पर विराट कोहली और नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर सही चॉयस होंगे। पिछले कुछ महीनों में पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं और

उनका डिफेंस भी काफी बेहतर है तो वह शुभमन गिल के साथ मिलकर ओपनिंग पारी को संभाल सकते हैं। वहीं हुनमा विहारी को श्रीलंका के खिलाफ खेले पिछले टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाई थी।

युवा खिलाडियों को है मौके का इंतजार

अब हालात कुछ ऐसे बन गए हैं कि टीम इंडिया के पास नए ओपनर को आजमाने के सिवाय और कोई विकल्प है भी नहीं। वैसे भी भारत के पास युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की कमी नहीं है और इन खिलाड़ियों को भी इंतजार रहता है कि कब उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिले।

मयंक अग्रवाल के ओपनिंग करने को लेकर उनके पक्ष में यही बात जाती है कि वह टीम के नियमित ओपनर हैं बेशक उनपर दबाव जरूर रहेगा। लेकिन यह दबाव उनके साथ-साथ भारत के टॉप ऑर्डर पर भी रहने वाला है कि वह किस तरह भारत को अच्छी शुरुआत दिलाता है। क्योंकि भारतीय टीम को पहली पारी में 350 से ज्यादा का स्कोर बोर्ड पर लगाना ही होगा।

ये भी पढ़ें : एजबेस्टन टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई

ये भी पढ़ें : सूत्रों के अनुसार चयनकर्ता मोहम्मद शमी को टी-20 विश्व कप टीम में नहीं देख रहे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Heatwave: एशिया में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, कई देशों में स्कूल बंद, अलर्ट जारी- Indianews
Cat House Fire: चीन में बिल्ली ने किया कुछ ऐसा कमाल, घर के मालिक को उठाना पड़ा 11 लाख का नुकसान -India News
Akash Anand: मायावती के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज, तालिबान से की थी बीजेपी सरकार की तुलना -India News
Tata Curvv EV: मार्केट में बवाल मचाने आ रही है Tata की नई Electric कार, फुल चार्ज में दिल्‍ली से मनाली- Indianews
Arun Govil: मेरठ से भाजपा प्रत्याशी पर विपक्ष ने लगाया आरोप, रामायण अभिनेता ने स्पष्ट किया मुंबई जाने पर अपना रुख -India News
Secrets of hairs : बालों को देख पहचानिए किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व, इस तरह के बालों वाले होते हैं जीनियस- Indianews
Astrological tips : रात को सोने से पहले अपनाएं ये जरूरी उपाय, जिंदगी में मिलेंगे नए मुकाम- Indianews
ADVERTISEMENT