India News (इंडिया न्यूज़), WCPL:भारतीय युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने इतिहास रच दिया है। महिला खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज की महिला टी-20 लीग में खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया। इस युवा खिलाड़ी ने गुयाना एमेजॉन वारियर्स से करार किया है। विमेन्स सीपीएल का यह सीज़न 31 अगस्त से 10 सितम्बर तक खेला जाना है।
एमर्जिंग एशिया कप में की थी शानदार प्रदर्शन
श्रेयंका पाटिल ने हाल ही में हांगकांग में हुए महिला एमर्जिंग एशिया कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। एशिया कप में उन्होंने इंडिया ‘ए’ के लिए खेलते हुए दो मैचों में 9 विकेट चटकाए। पाटिल को उनकी शानदार गेंदबाजी के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
IPL में आरसीबी के लिए किया कमाल
इसी साल आयोजित भारतीय विमेंन्स प्रीमियर लीग में श्रेयंका आरसीबी की महिला टीम से जुड़ी थी और उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से खूब सुर्खिया बटोरी थीं। 20 वर्षीय खिलाड़ी ने आरसीबी के लिए सात मैचों में 32.00 के औसत और 9.84 की इकॉनमी रेट से छह विकेट हासिल किए। श्रेयंका पाटिल ने सीनियर स्तर पर अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और इसी के साथ वह किसी विदेशी टी-20 में खेलनी वाली पहली भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बन गयी है।
विदेशी लीग में खेलने के लिए महिला खिलाड़ियों को इज़ाजत
बीसीसीआई भारतीय पुरूष खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इज़ाजत नहीं देता है। वहीं महिला खिलाड़ियों को वह विदेशी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने के लिए मंजूरी देता है। इसी का लाभ उठाते हुए हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और रिचा घोष आस्ट्रेलिया की घरेलू लीग ‘विमेंन्स बिग बैश’ और इग्लैंड के घरेलू लीग ‘द हन्ड्रेड’ में खेलती हैं।
लीग में नजर आएंगे पॉपुलर क्रिकेटर
महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग में तीन टीमें शामिल हैं- बारबाडोस रॉयल्स, गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स। प्रतियोगिता में डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज और स्टेफनी टेलर जैसे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शामिल होंगे। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और भारत के खिलाड़ी भी होंगे। न्यूजीलैंड से सोफी डिवाइन, सुजी बेट्स और फ्रान जोनास टूर्नामेंट में भाग लेंगे। लॉरा हैरिस और अमांडा-जेड वेलिंगटन, दोनों ऑस्ट्रेलियाई, भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डेन वैन नीकेर्क, मिग्नॉन डी प्रीज़ और शबनीम इस्माइल उनके साथ शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- The Ashes: दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैड को 43 से हराया
Shreyanka Patil set to become first Indian to feature in Women’s Caribbean Premier League
Get Current Updates on,
India News,
India News sports,
India News Health along with
India News Entertainment,
and Headlines from India and around the world.